कौन है वो ऑलराउंडर… जिसके पिता खेले जिम्बाब्वे से, बेटा इंग्लैंड से करेगा टेस्ट डेब्यू, पाकिस्तान की लगाएगा क्लास

नई दिल्ली. खेल के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिनके पिता किसी और देश से खेलते थे जबकि बेटा अन्य टीम से खेलता है. क्रिकेट में भी ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिनका जन्म कहीं और हुआ और उन्होंने क्रिकेट या किसी खेल को किसी अन्य देश की ओर से खेला. बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स भी उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके पिता ने जिम्बाब्वे की ओर से क्रिकेट खेली वहीं बेटा इंग्लैंड की ओर से खेल रहा है. ब्रायडन का जन्म साउथ अफ्रीका के ईस्टर्न केप में हुआ था. लेकिन वह टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड की ओर से करने को तैयार हैं. इंग्लैंड ने आगामी पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए अपने 17 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया है जिसमें कार्स पहली बार जगह बनाने में सफल रहे हैं.

29 वर्षीय ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. कार्स ने इंग्लैंड की ओर से वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पहले ही डेब्यू कर लिया था जबकि टेस्ट में वह पदार्पण को तैयार हैं. ब्रायडन के पिता जेम्स कार्स का जन्म 13 दिसंबर 1958 को जिम्बाब्वे के हरारे में हुआ था. जेम्स कार्स को इंटरनेशनल स्टेज पर क्रिकेट का हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट जिम्बाब्वे की ओर से खेला है. जेम्स काउंटी क्रिकेट में इंग्लैंउ के नॉर्थेम्प्टन शॉयर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साल 2019 में जेम्स ने इंग्लैंड की नागरिकता प्राप्त की थी. उनके पास यूके का पासपोर्ट भी है.

पाकिस्तान के खिलाफ किया वनडे डेब्यू
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ही दिन में दौरा करने वाली है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच क्रमश: 15 और 24 अक्टूबर से कराची और रावपिंडी में खेला जाएगा.

ब्रायडन कार्स का क्रिकेट करियर
ब्रायडन कार्स ने जुलाई 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने 14 वनडे मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं जबकि 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं. ब्रायडन वनडे में 155 रन बना चुके हैं. 48 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 127 विकेट के साथ 1573 रन दर्ज हैं.

FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:56 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights