21 की उम्र में 150 की स्पीड से गेंदबाजी… कौन है वो तूफानी बॉलर, जो भारत के खिलाफ आग उगलने को है तैयार

नई दिल्ली. बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा इनदिनों चर्चा में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले नाहिद की तेज गेंदबाजी सुर्खियों में है. नाहिद लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर हैं. उनकी नजर अब भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज पर है. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. नाहिद का कहना है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 6 फीट 3 इंच लंबे कद के इस गेंदबाज ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाहिद राणा (Nahid Rana)  ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाकर बांग्लादेश को ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने पहली पारी में एक विकेट चटकाया था. नाहिद राणा का कहना है कि निश्चित रूप से उनकी टीम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के बारे में नाहिद ने कहा कि भारत की टीम बहुत अच्छी है लेकिन जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी.’

बटलर के बिना उतरेगा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से सामना, भारत में देखना है तो करनी होगी नींद खराब

Explainer: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट में हो क्या रहा है? तीसरे दिन आधे घंटे भी नहीं किया इंतजार, होटल लौट गईं दोनों टीमें

नाहिद राणा ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था
नाहिद राणा ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. और इस मैच में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार निकाल कर लोगों का ध्यान खींचा था. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. चेन्नई में नाहिद राणा भारतीय बल्लेबाजो के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं जहां की पिच से उछाल मिलने की उम्मीद है.

152 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने को तैयार राणा
नाहिद राणा राणा से पूछा गया कि वह क्या फिर से 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा,‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. रफ्तार को लेकर आप हमेशा भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. यह लय पर निर्भर करता है. मैंने कोई गति तय नहीं की है. मैं केवल टीम की रणनीति पर अमल करने की कोशिश करता हूं. मेरे दोस्त और मेरे गांव के लोग मेरे प्रदर्शन से वास्तव में बहुत खुश हैं. मैं किसी की तरह नहीं बनना चाहता हूं और अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं. मैं बांग्लादेश का नाहिद राणा के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. मैं किसी खास गेंदबाज का अनुसरण नहीं करता हूं. मैंने प्रत्येक से कुछ ना कुछ सीखा है.’

नाहिद राणा का क्रिकेट करियर
2 अक्टूबर 2002 को बांग्लादेश के चपई नवाबगंज में जन्मे नाहिद राणा 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. 18 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 74 विकेट दर्ज हैं. लिस्ट ए के 10 मैचों में वह 26 शिकार कर चुके हैं.

Tags: India vs Bangladesh

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights