IND vs BAN: ‘मुझे किसी की तरह नहीं बनना…’ भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले तेज गेंदबाज ने भरी हुंकार

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा की निगाहें अब भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज पर लगी हैं. 21 वर्षीय तेज गेंदबाज निरंतर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है. पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 44 रन देकर चार विकेट लिए थे.

बांग्लादेश क्रिकेट ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें राणा ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. हमने अभ्यास शुरू कर दिया है. हम जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना अधिक हम मैच के लिए तैयार रहेंगे. भारत की टीम बहुत अच्छी है लेकिन जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी.’’

धोनी-कोहली की राह पर संजू सैमसन, नई पारी की शुरुआत की, उठाया ये खास कदम

राणा ने आगे कहा, ‘‘पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले मैंने कहा था कि मैं अपने देश के लिए कुछ हासिल करना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि मुझसे जो उम्मीद की गई थी उस पर मैं खरा उतरा. मैं किसी की तरह नहीं बनना चाहता हूं और अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं. मैं बांग्लादेश का नाहिद राणा के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. मैं किसी खास गेंदबाज को कॉपी करने की कोशिश नहीं की है.

राणा ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस मैच में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार निकाल कर लोगों का ध्यान खींचा था. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा जहां की पिच से उछाल मिलने की उम्मीद है.

Tags: India vs Bangladesh

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights