AFG vs NZ Test: नोएडा में शर्मनाक मैच, मौसम साफ-धूप खिली, फिर भी नहीं हो रहा खेल, अफगानिस्तान ने दोबारा ना आने की खाई कसम

नई दिल्ली. अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, जो पहले शायद ही देखने को मिली हो. इन दोनों के बीच भारत में खेला जाने वाला टेस्ट मैच दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका. दोनों टीमें खेलने को तैयार हैं. मौसम भी साफ है, लेकिन नोएडा स्टेडियम की खराब तैयारी ने पूरा मैच खराब कर दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे खराब स्थिति शायद ही कभी देखी गई हो, जब दो दिन से बारिश नहीं हुई हो और इसके बावजूद मैदान गीला होने के चलते खेल नहीं हो पा रहा है.

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर से टेस्ट मैच प्रस्तावित है. यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होना है. दोनों टीमें इसके लिए काफी पहले ही नोएडा आ चुकी हैं. लेकिन खेल नहीं हो पा रहा है. दरअसल, मैच शुरू होने के एक दिन पहले यहां बारिश हुई. रात में भी बूंदाबांदी होती रही. लेकिन जिस दिन (सोमवार) मैच शुरू होना था, उस दिन बिलकुल भी बारिश नहीं हुई. कुछ समय बादल जरूर छाए रहे और कुछ समय धूप खिली. लेकिन स्टेडियम की गीली आउटफील्ड और घटिया जल निकासी के चलते पहले दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा.

टीम सलेक्शन के बाद जिस खिलाड़ी की सबसे अधिक चर्चा, उसकी प्लेइंग 11 में जगह मुश्किल, कैसे फिट करेंगे रोहित शर्मा

इससे भी ज्यादा शर्मनाक स्थिति तो दूसरे दिन देखने को मिली. मंगलवार को सुबह से ही धूप खिली और मौसम खेलने के लिए एकदम आइडियल था. लेकिन मैदान की तैयारियों ने फिर खेल खराब कर दिया. पिच के आसपास का मैदान इतना गीला था कि खेल हो पाना संभव नहीं था. इसके चलते दूसरे दिन भी बिना एक भी गेंद फेंके लंच ब्रेक ले लिया गया.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के एक अधिकारी ने सोमवार को ही कहा था, ‘यहां बहुत गड़बड़ी है. हम यहां दोबारा कभी वापस नहीं आएंगे. सभी खिलाड़ी यहां की सुविधाओं से नाखुश हैं. हमने संबंधित लोगों से जब बात की थी तो हमें आश्वासन दिया था कि सारी तैयारी अच्छी है. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है.’

Tags: Afghanistan Cricket, New Zealand cricket

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights