नई दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 8 विकेट की दमदार जीत दर्ज की. ओपनर पथुम निसंका (नाबाद 127) की आक्रामक शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने चौथे दिन जीत के साथ इंग्लैंड को सूपड़ा साफ करने से रोक दिया. इंग्लैंड की धरती पर यह श्रीलंका की सिर्फ चौथी जीत है. इंग्लैंड की टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली, लेकिन जुलाई में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने वाली यह टीम लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करने से चूक गई.
श्रीलंका ने द ओलल मैदान पर दिन की शुरुआत एक विकेट पर 94 रन से की थी और उसे जीत के लिए और 125 रन की जरूरत थी. टीम ने दिन के पहले सत्र में ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर इसे हासिल कर लिया. श्रीलंका के मैच के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी को 34 ओवर में 156 रन पर समेट कर जीत की नींव रखी थी. टीम ने 40.3 ओवर में जीत के लिए मिले 219 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
The end of a long wait for Sri Lanka
Nissanka’s terrific ton helps the Lankan Lions defeat England in a Test match for the first time in 10 years! #ENGvSLonFanCode pic.twitter.com/WCZO7IUMNO
— FanCode (@FanCode) September 9, 2024