कौन हैं वो लेफ्ट आर्म पेसर, जिसे भारत की टेस्ट टीम में पहली बार मिली जगह, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर चुका 76 शिकार

नई दिल्ली. अजीत अगरकर की अगुआई वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड में लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल को पहली बार शामिल किया गया है. यश दयाल ने हाल में संपन्न दलीप ट्रॉफी पहले राउंड के मैच में 4 विकेट चटकाए थे. दयाल वही गेंदबाज हैं जिनके एक ओवर में रिंकू सिंह ने आईपीएल में लगातार 5 छक्के जड़ दिए थे. यश दयाल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे जबकि रिंकू केकेआर की ओर से खेलते हैं. रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई थी.

13 दिसंबर 1997 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे यश दयाल (Yash Dayal) को 2023 में आईपीएल में उस एक ओवर में 5 छक्के खाने के बाद गुजरात टाइटंस ने उनसे मुंह मोड़ लिया था. उसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ा. 2024 के आईपीएल में दयाल ने दोबारा अपनी लय हासिल की और आरसीबी के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की.

मां कसम खा ले… ऋषभ पंत ने लाइव मैच में विपक्षी खिलाड़ी को क्यों कहा ऐसा, वीडियो वायरल

क्रिकेट जगत में खलबली, 15 दिन में 6 संन्यास, 2 भारतीयों के बाद दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा अलविदा

यश दयाल का क्रिकेट करियर
यश दयाल वर्तमान में दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने बेंगलुरु में खेले गए पहले राउंड के मैच में इंडिया ए के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए. 26 साल के दयाल ने 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं जिसमें एक बार 5 विकेट हॉल और 5 बार 4 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए के 20 मैचों में दयाल के नाम 32 विकेट दर्ज हैं वहीं 56 टी20 मैचों में उन्होंने 53 विकेट लिए हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा.

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, यश दयाल.

Tags: India vs Bangladesh, Team india

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights