नई दिल्ली. भारतीय युवा स्टार साई सुदर्शन ने इंग्लिश काउंटी में सेंचुरी जमाकर खलबली मचा दी है. अपने पहले ही सीजन में सर्रे की तरफ से खेलने उतरे इस 22 साल से युवा ने छक्के से शतक ठोका. नॉटिंघमशर के खिलाफ खेली गई इस पारी के बाद लोग उनको बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम के दावेदार के तौर पर देखने लगे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल दिखाने वाले साई की पारी के दम पर सर्रे ने पहली पारी में 525 रन बना डाले.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं. सभी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए भारत की घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे अनुभवी खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में उतरे हैं तो वहीं युवा साई सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट का रुख किया है. इंग्लैंड में छठे नंबर पर उतरकर नॉटिंघमशर के खिलाफ इस बैटर ने दमदार शतकीय पारी खेल डाली.
A brilliant moment for Sai Sudharsan!
| #SurreyCricket https://t.co/rin3LLBhRR pic.twitter.com/76IvDxViih
— Surrey Cricket (@surreycricket) August 30, 2024