seven-players-from-bharatpur-selected-for-rajasthan-cricket-under-19-challenger-trophy – News18 हिंदी

मनीष पुरी/भरतपुर:- राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 राजस्थान की टीम चयन हेतु आयोजित की जा रही अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर जिले से एक साथ सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि चेतन शर्मा का C टीम में आर्यन बघेल का B टीम में, गिरीश चाहर का E टीम में, अनुज पराशर का E टीम में, तनय थानवी का G टीम में, कार्तिक शर्मा का G टीम में और शुभम फौजदार का H टीम में चयन हुआ है.

एक साथ 7 खिलाड़ियों का चयन
सचिव ने यह भी बताया कि भरतपुर जिले से इतिहास में पहली बार एक साथ सात खिलाड़ियों का राजस्थान की अंडर-19 की चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ है. यह बड़े गर्व का विषय है और यह चैलेंजर ट्रॉफी 31 अगस्त से जयपुर में एक दिवसीय फॉरमेट के आधार आयोजित किया जाएगा. इस चैलेंजर ट्रॉफी में पूरे राजस्थान से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर कुल 8 टीम बनाई गई है. इसी चैलेंजर ट्रॉफी के परफॉर्मेंस के आधार पर अंडर-19 राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:- सांस की अधूरी बात सुन बहू ने कर दिया उल्टा काम, फिर हुआ प्रभु का चमत्कार, इस त्योहार की गजब कहानी

इन लोगों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इनके चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, सियाराम लंकेश, प्रेम सिंह और संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण गुप्ता व कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी तथा सदस्य नाहर सिंह पैंगौर, वीनू सिंह, अवदेश खटाना, वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया, राहुल लोहिया आदि ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. इसी के साथ क्रिकेट संघ के लोगों ने खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई हैं.

Tags: Bharatpur News, Cricket news, Local18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights