26 की उम्र में क्रिकेटर ने संन्यास का किया ऐलान, सिर में चोट और कनकशन से था परेशान, भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के होनहार क्रिकेटर विल पुकोव्सकी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 26 साल की उम्र में पुकोवस्की के लिए क्रिकेट को छोड़ना आसान नहीं था. उन्होंने लगातार सिर में चोट और कनकशन ( सिर में चोट के कारण अचेत होना ) की घटनाओं के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डॉक्टरों की विशेष पैनल की सुझाव के बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया. 9 न्यूज मेलबर्न ने गुरुवार को यह जानकारी दी. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार शुरुआत के बाद पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का अगला सितारा माना जा रहा था.

विल पुकोवस्की (Will Pucovaski) ने अपने करियर में एकमात्र टेस्ट सिडनी में 2021 में भारत के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 62 रन बनाए थे. मार्च में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान रिले मेरेडिथ की गेंद हेलमेट पर लगने के कारण उन्हें ‘कनकशन’ के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वह पूरे सत्र में नहीं खेल सके और लंकाशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का करार भी रद्द करना पड़ा. पुकोवस्की ने स्वीकार किया था कि इन चोटों का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है.

विल पुकोवस्की का क्रिकेट करियर
विल पुकोवस्की ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 255 रन रहा है. लिस्ट ए के 14 मैचों में पुकोवस्की के नाम 333 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है. उन्होंने सिडनी में भारत के खिलाफ 2021 में टेस्ट में डेब्यू किया था जो ड्रॉ रहा था. ओपनिंग में उतरे पुकोवस्की ने पहली पारी में उन्होंने 62 रन बनाए थे. दूसरी पारी में 10 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए. पुकोवस्की का यह पहला और आखिरी टेस्ट मैच रहा.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 17:28 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights