नई दिल्ली. बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया है. इस भूचाल ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम, फैंस, बोर्ड से लेकर राजनीतिक गलियारे की हालत खराब कर दी है. हालात यह हो गए हैं कि जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान को भारत पर जीत याद आने लगी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने बांग्लादेश से मिली हार पर क्रिकेट बोर्ड संभाल रहे पदाधिकारियों की लानत-मलामत की है.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराया था. यह टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली जीत है. यह पाकिस्तान की अपने घर पर सबसे बुरी हार भी है. 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके इमरान खान इस हार को हजम नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इमरान खान के हवाले से लंबा-चौड़ा बयान जारी किया गया है.
आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह के सामने पहला बड़ा चैलेंज, क्या पाकिस्तान बनेगा मुसीबत
इमरान खान ने इस पोस्ट में कहा, ‘क्रिकेट एकमात्र खेल है, जिसे पूरा देश बड़ी दिलचस्पी के साथ टीवी पर देखता है. मौजूदा अयोग्य, पर शक्तिशाली पदाधिकारियों ने इस खेल को भी खत्म कर दिया है. पहली बार ऐसा हुआ कि हम वर्ल्ड कप के टॉप-4 या टॉप-8 टी20 टीमों में जगह नहीं बना पाए. और अब तो बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार झेल रहे हैं. सिर्फ ढाई साल पहले इसी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था. आखिर इन ढाई सालों में क्या हो गया कि भारत को हराने वाली टीम बांग्लादेश से हार रही है. इसकी जिम्मेदारी मौजूदा पदाधिकारियों को लेनी होगी.’
बता दें कि पाकिस्तान की टीम 2023 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह पहले दौर के बाद ही बाहर हो गई थी.
Tags: Bangladesh, Imran khan, Pakistan cricket, Team india
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 11:53 IST