ICC चेयरमैन बने जय शाह, तैयार है पूरा प्लान, बताया क्या-क्या करने जा रहे हैं, टेस्ट क्रिकेट को लेकर खास योजना

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को नया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अध्यक्ष चुना गया है. नव-निर्वाचित चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार को कहा कि वह अपने कार्यकाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि टेस्ट क्रिकेट खेल का ‘आधार’ बने. इस दौरान वह ‘क्रिकेट की प्रगति में बाधा डालने वाली बाधाओं को दूर करने’ का भी प्रयास करेंगे.

साल 2019 से बीसीसीआई सचिव की भूमिका निभा रहे 35 साल के शाह 62 साल के ग्रेग बार्कले से एक दिसंबर को यह जिम्मेदारी लेंगे. वह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन होंगे. न्यूजीलैंड के बार्कले ने दो साल के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया.

बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में शाह ने कहा, ‘‘टी20 स्वाभाविक रूप से एक रोमांचक प्रारूप है लेकिन यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि टेस्ट क्रिकेट सभी के लिए प्राथमिकता बना रहे. यह हमारे खेल का आधार है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रिकेटरों को लंबे प्रारूप की ओर आकर्षित किया जाए और हमारे प्रयास इस लक्ष्य की ओर केंद्रित होंगे.’’

शाह ने कहा, ‘‘मैं अपने कार्यकाल के दौरान प्रतिभा खोज के लिए एक अलग कार्यक्रम स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहूंगा. मैं इस कार्यक्रम में आपके समर्थन की आशा करता हूं.’’



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights