नई दिल्ली. बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं. जय शाह ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. बार्कले लगातार दो बार इस पद पर रहे. एक दिसंबर से जय शाह यह जिम्मेदारी संभालेंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए चेयरमैन के चुनाव के लिए 27 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख थी. तय समय तक जय शाह के अलावा किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन नहीं किया. इसके बाद आईसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने जय शाह को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया. 35 साल के जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा भी बन गए हैं.
जय शाह आईसीसी का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन आईसीसी का नेतृत्व कर चुके हैं. जगमोहन डालमिया और शरद पवार आईसीसी प्रेसीडेंट की भूमिका में रह चुके हैं. शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन चेयरमैन रह चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 20:23 IST