नई दिल्ली.क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बॉलर्स की जिम्मेदारी शुरुआत में ही विकेट झटककर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की होती है.वनडे की बात करें तो कई बॉलर इस फॉर्मेट में मैच की पहली ही गेंद पर विकेट (Wicket on First Ball of the Match)लेने का कारनामा अंजाम दे चुके हैं.कुछ बॉलर्स ऐसे हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में यह कारनामा एक से अधिक बार दोहराया है.वनडे में सबसे ज्यादा बार मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास (Chaminda Vaas) के नाम पर है जिन्होंने 322 मैचों में 5 बार ऐसा किया.बता दें,बाएं हाथ के वास के नाम पर ही ODI का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग विश्लेषण (8/19) दर्ज है.वास ने 111 टेस्ट में 355,333 वनडे में 400 और 6 टी20I में 6 विकेट हासिल किए.हालांकि इनके दौर में करिश्माई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की चकाचौंध के कारण वास के प्रदर्शन को उतनी सराहना नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी.
वनडे मैचों में सबसे अधिक बार पहली गेंद पर विकेट लेने वाले बॉलर्स में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का वर्चस्व है.वास जहां टॉप पर हैं वहीं दूसरे स्थान पर भी बाएं हाथ के बॉलर का कब्जा है.भारत के जहीर खान और पाकिस्तान के वसीम अकरम (4-4 बार)संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.5 बॉलर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.ये तीन-तीन बार पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. इन पांच बॉलर्स में से दो बाएं हाथ के हैं.
नजर डालते हैं वनडे में सबसे अधिक बार मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इन बॉलर्स के प्रदर्शन पर..
भारत के खिलाफ दो बार पहली गेंद पर विकेट ले चुके वास
फरवरी 1994 में भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले चामिंडा वास 5 बार मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. उन्होंने दो बार यह कारनामा टीम इंडिया के खिलाफ ही किया है.मजे की बात यह है कि वास ने फास्ट बॉलिंग की ट्रेनिंग चेन्नई स्थित MRF पेस फाउंडेशन में महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली के मार्गदर्शन में ली थी.वास ने सबसे पहले 17 मई 1997 को मुंबई में वनडे की पहली बॉल पर विकेट लिया था, तब सौरव गांगुली उनके शिकार बने थे.इसके बाद उन्होंने 17 अप्रैल को शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ (शिकार क्रिस्टोफर नेविन), 1 अगस्त 2001 को कोलंबो में भारत के खिलाफ (शिकार वीरेंद्र सहवाग), 8 दिसंबर 2001 को कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ (शिकार डियोन इब्राहिम) और पांचवीं यानी आखिरी बार 14 फरवरी 2003 को सिटी ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ (शिकार हन्नान सरकार)इस कमाल को दोहराया था.बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर हन्नान को आउट करने के बाद वास ने अगली दो गेदों पर मोहम्मद अशरफुल और अहसानुल हक को आउट किया था और हैट्रिक मुकम्मल की थी.
जहीर ने श्रीलंका के खिलाफ 2 बार लिया पहली गेंद पर विकेट
‘जेड’ के नाम से लोकप्रिय जहीर खान कई वर्षों तक टीम इंडिया के फ्रंटलाइन बॉलर रहे.बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर ने सबसे पहले 20 जुलाई 2001 को कोलंबो में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर मैथ्यू सिंक्लेयर को आउट किया था.इसके बाद 30 सितंबर 2002 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में जयसूर्या, 17 अक्टूबर 2007 को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ माइकल क्लार्क और आखिरी बार 27 दिसंबर 2012 को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ उपुल थरंगा को आउट करके वनडे की पहली ही गेंद पर विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी.2000 से 2014 तक चले इंटरनेशनल करियर में जहीर ने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20I खेले.
अकरम ने 2002 में दो बार पहली गेंद पर लिया विकेट
विश्व के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के गेंदबाज माने गए वसीम अकरम ने 1984 से 2003 के बीच 104 टेस्ट और 356 वनडे खेले.जहीर की ही तरह उन्होंने भी चार बार वनडे मैच की पहली बॉल पर विकेट लेने का कारनामा किया.अकरम ने 24 दिसंबर 1993 को पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ कराची में मैच की पहली गेंद पर विकेट लिए था.उन्होंने एंडी फ्लावर को आउट किया था. इसके बाद 18 फरवरी 2001 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड (शिकार एडम परोरे), 15 जून 2002 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में (शिकार एडम गिलक्रिस्ट) और चौथी व आखिरी बार 18 अगस्त 2002 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हर्शेल गिब्स को मैच की पहली बॉल पर ‘शिकार’ बनाया था.
5 बॉलर 3 बार मैच की पहली बॉल पर ले चुके विकेट
श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क व क्रेग मैक्डरमोट,न्यूजीलैंड के ट्रेंट वोल्ट और दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलाक तीन-तीन बार मैच की पहली बॉल पर विकेट हासिल कर चुके हैं.इस बॉलर्स में से स्टॉर्क अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं.ऑस्ट्रेलिया के मजबूत कद-काठी के तेज गेंदबाज क्रेग मैक्डरमोट ने 1984 से 1996 के बीच 71 टेस्ट और 138 वनडे खेले.उन्होंने वनडे में पहली बार 27 जनवरी 1986 को न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में मैच की पहली गेंद पर जॉन ब्रेसवेल को आउट किया था.उन्होंने इसके बाद 22 फरवरी 1992 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में जॉन राइट और फिर 5 सितंबर 1992 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में रोशन महानामा का पहली गेंद पर ‘शिकार’ किया था.अब तक 89 टेस्ट, 121 वनडे और 65 टी20I खेले ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टॉर्क इस खास क्लब में शामिल हैं.लेफ्टी स्टॉर्क ने सबसे पहले 16 जनवरी 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी मैदान पर इयान बेल को मैच की पहली बॉल पर शिकार बनाया था.बाद में 29 फरवरी 2020 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्ल में उन्होंने जे. मलान और 16 सितंबर 2020 को ओल्डट्रेफर्ड में मैच के पहली गेंद पर इंग्लैंड के जेसन राय का विकेट लिया था.
इसी तरह श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा ने 2003 से 2017 के बीच 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी20I खेले.कुलसेकरा ने दो बार पाकिस्तान के खिलाफ और एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पहली बॉल पर विकेट लिया.उन्होंने 31 जुलाई 2009 को दाम्बुला में पाकिस्तान के नासिर जमशेद और 9 अगस्त 2009 को कोलंबो में पाकिस्तान के ही कामरान अकमल को पहली बॉल पर आउट किया था.23 जनवरी 2015 को ड्युनेडिन में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर मार्टिन गप्टिल को शिकार बनाया था.
1995 से 2008 तक शॉन पोलाक ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 108 टेस्ट, 303 वनडे और 12 टी20I मैच खेले.पोलाक ने 24 जनवरी 2001 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ईस्ट लंदन में वेस्टइंडीज के फिल वालेस को मैच की पहली गेंद पर शिकार बनाया. 13 जनवरी 2002 को उन्होंने मेलबर्न और 15 जनवरी 2006 को ब्रिस्बेन के वनडे में पहली गेंद पर गिलक्रिस्ट को आउट किया था.न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 78 टेस्ट, 114 वनडे और 61 टी20I खेलने के बाद टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है.बाएं हाथ के इस बॉलर ने 9 जून 2015 को एजबेस्टन में इंग्लैंड के जेसन रॉय,13 सितंबर 2023 को केनिंगटन ओवल में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और इसके ठीक एक माह बाद 13 अक्टूबर 2023 को बेंगलुरु में वर्ल्डकप के मैच में बांग्लादेश के लिटन दास को मैच की पहली गेंद पर आउट किया था.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 07:36 IST