नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में लगभग डेढ दशक तक अपना दम दिखाने के बाद टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज संन्यास लेने के बाद सोमवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) से जुड़ गए. इस 38 साल खिलाड़ी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. वह अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अलावा अन्य टी20 लीग में खेल सकते हैं.
धवन ने जारी बयान में कहा, ‘‘मैं अब भी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं. हालांकि मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं लेकिन क्रिकेट मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और रहेगा. मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम सब साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे.’’
साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से इस धुरंधर बल्लेबाज ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था. साल 2013 में टेस्ट डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 187 रन की पारी खेल कर रिकॉर्ड बनाया था. धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 12,286 रन बनाए. लीजेंड्स लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सितंबर में खेली जाएगी. साल 2022 में भारत की तरफ से शिखर धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.
इंडियन प्रीमियर लीग में रचा इतिहास
शिखर धवन ने 2020 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में लगातार दो मैच में शतक जमाकर इतिहास रचा था. वह इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले बैटर बने. इससे पहले लगातार दो मैच में शतक जमाने का कमाल किसी ने नहीं किया था. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अब भी इसी धुरंधर के नाम पर दर्ज है.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 15:27 IST