नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम जब हार की ओर अग्रसर थी, तब विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने ऐसी हरकत की, जिसे देखकर शाकिब अल हसन तिलमिला उठे. रावलपिंडी टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन रिजवान बैटिंग के समय क्रीज पर समय बर्बाद कर रहे थे. दूसरी पारी में एक ओर जहां पाकिस्तान का विकेट लगातार गिर रहा था, वहीं दूसरी ओर रिजवान खूंटा गाड़े खड़े थे. वह इस टेस्ट को ड्रॉ कराने की सोच रहे थे. शाकिब जब गेंदबाजी के लिए आए, तब रिजवान ने खुद को क्रीज पर तैयार करने के लिए काफी समय लिया. जब वह रनअप लेकर गेंद फेंकनी चाही तब रिजवान पीछे हट गए. फिर क्या था. शाकिब को गुस्सा आया और उन्होंने गेंद सीधा उनके फेस के सामने उछाल दिया. जिसको विकेटकीपर ने कैच कर लिया.
पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर की दूसरी गेंद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) डालने के लिए तैयार थे. वह रनअप लेकर गेंद को फेंकने वाले ही थे कि स्ट्राइक पर रिजवान (Muhammad Rizwan) अपने पीछे की ओर देखते हुए कुछ इशारा कर रहे थे. शाकिब को रिजवान का यह रवैया रास नहीं आया और वह गुस्से में लाल हो गए. उन्होंने गेंद रिजवान की ओर उछाल दी. गनीमत रही कि विकेट के पीछे लिटन दास से उसे कैच कर लिया. शाकिब के इस हरकत को देखकर फील्ड अंपायर ने इशारों इशारों में उनसे पूछा कि आखिर ये क्या था? इसके बाद शाकिब ने अंपायर से माफी मांगी.
17 घंटे में पाकिस्तान को डबल नुकसान, डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर खिसका, भारत की बादशाहत बरकरार
कल रात मैंने अपनी पत्नी से बात की, ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेशी कप्तान का खुलासा, कहा- हमें खुद पर भरोसा था
Mental state like Shakib Al Hasan
Academic performance like Babar Azam pic.twitter.com/G3noKlmhzr— Dinda Academy (@academy_dinda) August 25, 2024