शाहीन अफरीदी के पिता बनने पर अरशद नदीम ने खास अंदाज में दी बधाई, दिल जीत लेगा ‘गोल्डन ब्वॉय’ का मैसेज

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया. शाहीन के पिता बनने के बाद उन्हे बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस बीच हाल में पेरिस में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ सोना जीतने वाले जैवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने शाहीन और दादा शाहीद अफरीदी को खास अंदाज में बधाई दी है. शाहीन अफरीदी इस समय बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. रावलपिंडी में जारी पहले टेस्ट मैच में शाहीन ने पहली पारी में 2 विकेट निकाले.

अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ शाहीन शाह अफरीदी (@iShaheenAfridi), आपको प्यारे बच्चे के जन्म पर बधाई! और शाहिद अफरीदी (@SAfridiOfficial) को नाना बनने पर हार्दिक बधाई. अल्लाह आपके नन्हे-मुन्ने को सेहत और खुशियां दे. इस खूबसूरत नए अध्याय के लिए आपके परिवार के लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं.’

शुक्रिया गब्बर: आपने मोहाली में मेरी जगह ली, जिसके हकदार थे वह नहीं मिला, सहवाग से लेकर पंड्या तक, किसने क्या कहा

Shikhar Dhawan Retirement: कहीं कोई छिपे दर्द की तरफ इशारा तो नहीं कर रहे टीम इंडिया के ‘गब्बर’



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights