बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पर हत्या का आरोप, क्रिकेटर समेत 147 लोगों के खिलाफ एफआईआर

नई दिल्ली. बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मामला बांग्लादेश में हुए विद्रोह प्रदर्शन के दौरान का है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कपड़े की फैक्ट्री में काम करने वाले मोहम्मद रूबेल की हत्या हो गई थी. इस मामले में शाकिब अल हसन समेत 147 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

मोहम्मद रूबेल के पिता रफीकउल इस्लाम ने यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. ‘क्रिकइंफो’ के मुताबिक शाकिब का नाम 27वें या 28वें आरोपी के तौर पर दर्ज है. आरोप के मुताबिक रूबेल ने 5 अगस्त को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. इस दौरान हुई फायरिंग में वह घायल हो गया था. दो दिन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. एफआईआर में कई ऐसे लोगों को आरोपी बनाया गया है जो वहां मौजूद थे और कुछ आरोपी ऐसे भी हैं जो वहां मौजूद नहीं थे. जब यह विरोध प्रदर्शन हुआ तब शाकिब अल हसन देश में नहीं थे. वे उस वक्त कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में खेल रहे थे.

VIDEO: 3 बार टाई हुआ मैच, तीसरे सुपरओवर में जीती मनीष पांडे की टीम, मयंक अग्रवाल की फिफ्टी गई बेकार

दरअसल, शाकिब अल हसन बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर होने के साथ-साथ सांसद भी रहे हैं. वे शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सांसद थे. बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति अराजक हो गई थी. इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना आननफानन में बांग्लादेश छोड़ भारत आ गई थीं.

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस समय पाकिस्तान में हैं. वे बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, यह मैच शाकिब के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है. शाकिब ने इस मैच में पाकिस्तान की पहली पारी में एक विकेट लिया. इसके बाद जब बैटिंग की बारी आई तो वे 15 रन बनाकर चलते बने. अभी इस मैच में दो दिन का खेल बाकी है.

Tags: Bangladesh, Off The Field, Shakib Al Hasan

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights