नई दिल्ली. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाए. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन की पारी खेली वहीं सउद शकील ने 141 रन का योगदान दिया. जब रिजवान दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तभी, पाकिस्तानी कप्तानी शान मसूद ने पारी घोषित कर दी. इस तरह रिजवान डबल सेंचुरी से चूक गए. पवेलियन लौटते समय रिजवान ने बल्ला बाबर आजम के सामने फेंक दिया. बाबर बाउंड्री के नजदीक खड़े थे.
मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) लंबे समय से एक साथ खेलते हैं. रिजवान जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब, बाबर आजम उनको शाबाशी देने के लिए बाउंड्री के नजदीक आकर खड़े हो गए. फिर रिजवान ने बाउंड्री के नजदीक पहुंचते ही बल्ले को बाबर आजम की ओर उछाल दिया. बाबर ने बल्ले को लपक लिया. फिर दोनों खिलाड़ी हंसी मजाक करते हुए नजर आए. रिजवान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
श्रेयस अय्यर से लेकर ईशान किशन तक, 4 स्टार्स, जिनकी दलीप ट्रॉफी के जरिए टेस्ट टीम में वापसी पर नजर
श्रीलंका कर रही थी बैंटिंग, इंग्लैंड टीम से अचानक उतरा 12वां खिलाड़ी, यूपी से है कनेक्शन, पिता का नाम- RP SINGH
Muhammad Rizwan threw his bat towards Babar Azam after the 1st innings was declared.
They are always having fun ❤️#PAKvBAN #PakistanCricket pic.twitter.com/c08v97hoyu— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) August 22, 2024