नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन प्लेयर में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में एक भी वर्ल्ड कप तो नहीं जीता. लेकिन हाल में उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. सचिन तेंदुकर, एमएस धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर बायोपिक बन चुकी है. राहुल द्रविड़ से एक इवेंट के दौरान सवाल किया गया कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो उसमें हीरो कौन होना चाहिए. इसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
सीएट अवॉर्ड शो के इवेंट के दौरान सवाल किया गया कि अगर उनके उपर अगर बायोपिक बनती है तो उसमें हीरो कौन होना चाहिए. इसका मेजदार जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर पैसे अच्छे हुए तो मैं खुद कर लूंगा. उनके इस जवाब के बाद वहां बैठे दर्शक हंसने लगे. यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
3 महीने बाद किया फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट, लड़के को धमकाया, कुछ इस तरह शुरू हुई थी युवराज सिंह की लव स्टोरी
Rahul Dravid when a question was asked about who can play ‘Rahul Dravid’ in his biopic. ❤️pic.twitter.com/B79yANr7E4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2024