दिनेश कार्तिक ने क्यों मांगी माफी, एमएस धोनी से जुड़ा है मामला, बोले- वीडियो देखने के बाद गलती का पता चला

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दिनेश कार्तिक ने हाल ही में भारत की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी. अपनी इस खास कोशिश के लिए डीके को तारीफ तो नहीं मिली, बल्कि उल्टे वे क्रिकेटफैंस के निशाने पर आ गए. वजह यह थी कि दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में एमएस धोनी को शामिल नहीं किया था. डीके को भी शायद इस गलती का अहसास हो गया है. उन्होंने एमएस धोनी को भारत की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने के लिए माफी मांगी है.

दिनेश कार्तिक ने भारत की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया और किसे बाहर रखा. उन्होंने यह टीम कब और क्यों चुनी. यह जानने से पहले उनकी प्लेइंग इलेवन देख लेते हैं. डीके की ऑलटाइम बेस्ट भारतीय प्लेइंग इलेवन: वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान, हरभजन सिंह (12वां खिलाड़ी).

दिनेश कार्तिक ने यह प्लेइंग इलेवन ‘क्रिकबज’ पर सवालों के जवाब के दौरान चुनी. उन्होंने इस दौरान साफ किया कि यह ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन बताई हर फॉर्मेट को मिलाकर बनाई गई है.

मुझसे ब्लंडर हो गया
दिनेश कार्तिक ने गुरुवार को इस मुद्दे पर सफाई दी है. कार्तिक ने ‘क्रिकबज’ के ही शो में कहा, ‘भाई लोग, मुझसे बड़ी गलती हो गई. सच में यह गलती थी. मुझे इसका अंदाजा तब हुआ जब यह वीडियो सामने आया. जब मैंने 11 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की तो बहुत सारी चीजें हो रही थीं और मैं विकेटकीपर चुनना भूल गया. किस्मत से राहुल द्रविड़ टीम में थे और सभी ने सोचा कि मैं पार्ट-टाइम विकेटकीपर के साथ जा रहा हूं. लेकिन मैंने राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर के तौर पर नहीं चुना था. क्या आप यकीन करेंगे कि एक विकेटकीपर होने पर भी मैं विकेटकीपर रखना भूल गया? यह एक ब्लंडर है. बहुत बड़ी गलती है.’

धोनी मेरी टीम के कप्तान होंगे
दिनेश कार्तिक आगे कहते हैं, ‘यह बात साफ है कि थाला धोनी किसी भी फॉर्मेट में खेल सकते हैं. मेरा मानना है कि सिर्फ भारत ही नहीं, वे कहीं भी खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि वे अब तक के महान क्रिकेटरों में से एक हैं. अगर मुझे उस टीम में बदलाव करना पड़े तो मैं धोनी को नंबर 7 पर रखूंगा. वह भारतीय टीम के कप्तान होंगे.’

Tags: Dinesh karthik, Ms dhoni

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights