अनुष्का शर्मा-विराट कोहली लंदन से लौटेंगे भारत? बेटे अकाय के जन्म के 7 महीने बाद एक्ट्रेस बोलीं- ‘जल्द मिलती हूं’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पिछले करीब 7 महीने से लंदन में हैं. बेटे अकाय के जन्म के बाद से एक्ट्रेस बेटी वामिका के साथ लंदन में ही हैं. विराट कोहली भी उनके साथ ही हैं और फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद विराट के लंदन वापस जाने पर ये कयास लगने लगे थे कि दोनों अब लंदन में ही शिफ्ट हो रहे हैं. लेकिन, दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी. अब एक्ट्रेस ने अपने वतन वापसी को लेकर एक हिंट दिया है, जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने दोनों बच्चों के साथ ये स्टार कपल पिछले 7 महीनों से लंदन में हैं. कभी लंदन की सड़कों पर तो कभी भक्ति में डूबे नजर आए. अब अनुष्का ने अपनी वतन वापसी का इशारा किया है.

क्या दिया हिंट
दरअसल, अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्रोडक्ट का विज्ञापन शेयर किया है. उसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, जल्द मिलती हूं. दरअसल, इस विज्ञापन में बताया है कि एक कंटेस्टेंट होगा और इसके जरिए फैंस को अनुष्का से मुंबई में मिलने का मौका मिलेगा. वीडियो में इसके बाद वो स्टेप्स बताए गए हैं, जिसके जरिए फैंस अनुष्का से मिल सकते हैं. हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि अनुष्का फैंस से वर्चुअली मिलेगी या आमने-सामने. अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Anushka Sharma, Anushka Sharma News, Anushka Sharma-Virat Kholi, Anushka Sharma hints return to Mumbai, Anushka Sharma kids, Virat Kohli, Vamika Kohli, Akaay Kohli, anushka sharma india return, anushka sharma mumbai return, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा भारत वापसी, अनुष्का शर्मा मुंबई वापस

अनुष्का शर्मा का पोस्ट.

लंदन शिफ्टिंग पर कपल ने बनाई रखी चुप्पी
पिछले दिनों ऐसी भी खबरें आईं थी कि हो सकता है कि अनुष्का और विराट हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो जाएं. खबरें थीं कि विराट रिटायरमेंट के बाद वहीं रहना चाहते हैं. हालांकि इस मसले पर दोनों ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी अनुष्का
वर्कफ्रंट की बात करें तो विराट कोहली श्रीलंका सीरीज के खेलकर वापस लंदन लौटे हैं. वहीं, अनुष्का आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थी. ये फिल्म उनके अब तक के करियर की सुपरफ्लॉप फिल्म रहीं. इसके बाद से उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली. पिछले साल उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की, जिसमें बताया गया वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने वाली हैं.

Tags: Anushka sharma, Virat Kohli

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights