नयी दिल्ली. प्रियांश आर्य की 51 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हराया. इस तरह दिल्ली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पिछले मैच में भी उन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी. प्रियांश का जन्म दिल्ली में ही हुआ था और वह शुरू से ही दिल्ली के लिए खेलते हैं. आइए देखते हैं घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कैसा है.
प्रियांश आर्य ने अब तक दिल्ली के लिए कुल 5 लिस्ट ए और 9 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 69 और 248 रन बनाए हैं. 9 टी20 मैचों में उनके बल्ले से कुल 2 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, वह अब तक किसी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक करीब 150 से ज्यादा का रहता है. अगर वह टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं तो जल्द ही आईपीएल में वह किसी टीम में जगह बनाने में सफल हो सकते हैं.
प्रियांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय समय पर अपने इंस्टा अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. वह क्रिकेट की प्रैक्टिस के दौरान फोटो क्लिक कर उसे बाद में पोसस्ट करते हैं. प्रियांश अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते हैं.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने मंगलवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ध्रुव कौशिक (56) और यश ढुल (52) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने हालांकि आर्य और आयुष बडोनी (42) के बीच 101 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 177 रन बनाकर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर दिया. आर्य ने 32 गेंद पर अपना अर्थशतक पूरा किया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है.
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 15:54 IST