वह महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना हैं बुमराह, पोंटिंग ने बताया सबसे बेस्ट

नई दिल्ली. दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है. पोंटिंग का कहना है कि बुमराह ने चोट के बाद जिस तरह से मैदान में वापसी की है, वो काबिलेतारीफ है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज पोंटिंग ने बताया कि वह पिछले पांच या छह सालों में कई फॉर्मेट में खेलने वाले बेस्ट गेंदबाज हैं. पोंटिंग ने कहा कि बुमराह के लंबे समय तक खेलने को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं लेकिन उन्होंने हमेशा चोटों से उबरकर मजबूत वापसी की है.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ‘आईसीसी रिव्यू’ पर कहा, ‘मैं यह लंबे समय से कहता रहा हूं कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  पिछले पांच या छह साल से विश्व क्रिकेट में शायद कई प्रारूप में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. कुछ साल पहले जब चोटें लगी तो कुछ डर था कि ‘क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगे? लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने वापसी करके वास्तव में बेहतर प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों के बारे में हमेशा सही जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका (अन्य) खिलाड़ियों से पूछना है. और जब आप विपक्षी बल्लेबाजों से उनके (बुमराह) बारे में बात करते हैं तो हमेशा यही जवाब होता है कि ‘नहीं, वह एक बुरा सपना हैं!’ आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है.’

पाकिस्तान पेस अटैक से करेगा बांग्लादेश पर वार, कप्तान शंटो ने अपने गेम चेंजर खिलाड़ी को किया याद

कौन है वो बल्लेबाज? जिसने 1 ओवर में बना दिए इतने रन, कोई सपने में भी नहीं सोचेगा

‘बुमराह में कुछ भी नहीं बदला है’
टी20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर बुमराह ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. और पोंटिंग ने 30 वर्षीय बुमराह की जमकर तारीफ की. पोंटिंग ने कहा, ‘कोई गेंद स्विंग करेगी, कोई सीम होगी, वह इन स्विंग गेंदबाजी करेगा, वह आउट स्विंग गेंदबाजी करेगा. अगर मैं टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखूं तो – गति अब भी वही है, सटीकता या वह जो दे सकते हैं, उसमें कुछ भी नहीं बदला है. कौशल भी समान है. वह साल दर साल बेहतर होते जा रहे हैं. जब आपके पास वह कौशल और निरंतरता होती है जो उनके पास है, तो आप एक महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.’

मैक्ग्रा और एंडरसन को दिया उदाहरण
रिकी पोंटिंग ने हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का उदाहरण दिया. पोंटिंग ने कहा कि मैक्ग्रा को देखें, (जेम्स) एंडरसन को देखें, इन लोगों को देखें. उनका कौशल इतने लंबे समय तक कायम रहा जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है.

Tags: Jasprit Bumrah, Ricky ponting

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights