नई दिल्ली. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या को लेकर बहुत आहत हैं. गांगुली इस मामले में न्याय की मांग के लिए बुधवार (21 अगस्त) को कोलकाता की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. उनके साथ पत्नी डोना गांगुली भी मौजूद रहेंगी. गांगुली ने एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर डीपी को ब्लैक कर दिया है.
इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोशल मीडिया एक्स और इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी ब्लैक कर दी थी. गांगुली ने जब सोशल मीडिया पर अपनी डीपी ब्लैक की, तब लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. लोगों को कहना था कि सिर्फ डीपी ब्लैक करने से काम नहीं चलेगा. लोगों ने कहा था कि उन्हें खुलकर सामने आना होगा और इसका विरोध करना होगा.
अपराध को एक अलग थलग बताने वाले गांगुल को मिले थे ताने
‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ ने कुछ दिन पहले इस मामले पर बयान दिया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. बाद में गांगुली को सफाई देनी पड़ी थी. गांगुली ने शुरू में अपराध को एक अलग थलग घटना करार दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी. हालांकि बाद में गांगुली ने मामले को बढ़ता देख कहा था कि उनके बयान को सही ढ़ंग से पेश नहीं किया गया.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 17:42 IST