नए अवतार में दिख सकते हैं जहीर खान, गंभीर की पुरानी टीम से जुड़ने की कर रहे तैयारी, निभा सकते हैं डबल रोल

नई दिल्ली. दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल के आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में नजर आ सकते हैं. जहीर को एलएसजी टीम का मेंटर बना सकती है. वह पूर्व मेंटर गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं. इसके अलावा जहीर को यह फ्रेंचाइजी गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की जगह बॉलिंग कोच भी नियुक्त कर सकती है. इसका मतलब है कि इस फ्रेंचाइजी में वह दोहरी भूमिका निभा सकते हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एलएसजी फ्रेंचाइजी जहीर खान को अपना नया मेंटर बनाने पर विचार कर रही है. और उनकी गेंदबाजी विशेषज्ञता टीम के गेंदबाजों की मदद करने में भी काम आएगी. इससे पहले, जहीर को भारतीय क्रिकेट टीम में खाली पड़े गेंदबाजी कोच की भूमिका के लिए उम्मीदवार के रूप में चुना गया था, जहां वह टीम के युवा तेज गेंदबाजों को सलाह देंगे. जहीर ने अपने खेल के दिनों में भी यही किया है.

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्पिनर को जगह नहीं, पेस चौकड़ी पर भरोसा

खेल पंचाट ने बताया क्यों खारिज की गई विनेश फोगाट की अपील, कहा- वजन को मेंटेन रखना आपकी जिम्मेदारी थी

जहीर ने अपने कोचिंग कार्यकाल में भी प्रभावित किया है
अगर जहीर खान एलएसजी के साथ जुड़ते हैं तो वह हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ-साथ एडम वोग्स, लांस क्लूजनर और जॉन्टी रोड्स जैसे अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे. जहीर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शानदार रहा है और उन्होंने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल के दौरान भी प्रभावित किया है.

गंभीर की जगह ले सकते हैं जहीर खान
जहीर खान मुंबई इंडियंस में लंबे समय से टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं. वह बॉलिंग कोच के बाद मुंबई टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रह चुके हैं. 2022 में जहीर को एमआई ने प्लेयर्स डेवलपमेंट का ग्लोबल हेड बनाया. जहीर इस भूमिका को दो साल से निभा रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में नई भूमिका में दिखाई देंगे. एलएसजी में 2022 से कोई मेंटर नहीं है. इससे पहले गौतम गंभीर इस टीम के लगातार दो साल तक मेंटर रहे. पिछले सीजन की शुरुआत से पहले वह केकेआर में चले गए थे. एलएसजी की टीम में गेंदबाजी कोच की जगह भी खाली है क्योंकि मोर्ने मोर्कल अब टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं.

Tags: Gautam gambhir, IPL, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Zaheer Khan

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights