नई दिल्ली. इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान सोमवार को कर दी. 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार (21 अगस्त) से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. हैम्स्ट्र्रिंग में चोट की वजह से टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स और उंगली में चोट के कारण जैक क्राउली बाहर हैं. तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय बाद वापसी हो रही है. पॉट्स ने अपना आखिरी मैच जून 2023 में खेला था. जैक क्राउली की गैर मौजूदगी में डैन लॉरेंज ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे.
तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल दिसंबर में वनडे के तौर पर खेला था. इस समय इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं जिसने हाल में विंडीज को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से धोया था.
जो रूट 5 हजारी बनने से 402 रन दूर
अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी जड़ी थी. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 हजार के आंकड़े से 402 रन दूर हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रूट यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
PAK vs BAN: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्पिनर को जगह नहीं, पेस चौकड़ी पर भरोसा
नीरज चोपड़ा नहीं, इस भारतीय के नाम है सबसे दूर जैवलीन फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन है वो?
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंगलैंड की प्लेइंग इलेवन:
डैन लॉरेंस , बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर.
Tags: Ben stokes, England vs Sri lanka
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 21:19 IST