नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट की टीम के लिए बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के बाद मुख्य कोच तक का सफर तय करने वाले राहुल द्रविड़ के फैंस के लिए अच्छी खबर है. द वॉल के खेलने का तरीका लेकर विस्फोटक अंदाज में उनके बेटे समित धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहे हैं. राहुल द्रविड जैसे खड़े होने और बल्लेबाजी का स्टांस लेकिन आक्रामकता उनसे भी ज्यादा लेकर समित द्रविड़ क्रिकेट की दुनिया पर छाने आ चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में अंडर ऐज टूर्नामेंट में दम दिखाने के बाद अब टी20 में भी अपनी धमक जमाने की तैयारी है.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है. महाराजा टी20 में डेब्यू भले ही उनकी अच्छी नहीं रही लेकिन खेलने का तरीका सुर्खिया बटोर रहा है. समित द्रविड़ इस वक्त पिता जैसे सॉलिड डिफेंस से ज्यादा आक्रामकता की वजह से चर्चा में हैं. मैसूर वॉरियर्स की तरफ से महाराजा टी20 लीग में खेल रहे इस युवा के छक्के की हर तरफ बात की जा रही है.
?
Samit Dravid gave a small glimpse of what he is all about in last night’s #MaharajaT20 encounter #MaharajaT20OnFanCode @maharaja_t20 @mysore_warriors pic.twitter.com/7zRsIABhee
— FanCode (@FanCode) August 17, 2024