नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के दो युवा तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की. पहली पारी में जहां 24 साल के पेसर शमार जोसफ ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए वहीं दूसरी पारी में 22 वर्षीय जयडेन सिल्स ने धमाल मचाया. इन दोनों युवा पेसर्स ने मिलकर साउथ अफ्रीका के 14 विकेट लिए. ऐसे में विंडीज की पेस अटैक अब सुरक्षित हाथों में दिखाई दे रही है. प्रोविडेंस में जारी इस टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 263 का लक्ष्य है. मैच का आज तीसरा दिन है. यानी आज के दिन को छोड़ दें तो अभी पूरे दो दिन का खेल बाकी है.
साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 160 रन पर ढेर करने के बाद विंडीज (WI vs SA) की पहली पारी 144 रन पर सिमट गई थी. मेहमान साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 16 रन की बढ़त हासिल की थी. पहली पारी में शमार जोसफ (Shamar Joseph) ने 14 ओवर में 4 ओवर मेडन डालते हुए 33 रन देकर 5 विकेट निकाले. जयडेन सिल्स (Jayden Seals) ने पहली पारी में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
अरशद नदीम की पार्टी में दिग्गजों की बेइज्जती, पहले दिया निमंत्रण फिर कहा ना, अब पाकिस्तान सरकार की हो रही थू- थू
’90 मीटर की दूरी भगवान भरोसे,’ पेरिस में दिमाग था तैयार शरीर नहीं दे रहा था साथ, नीरज चोपड़ा ने कुबूला सच
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 246 का स्कोर किया. विंडीज की ओर से गेंदबाजी में दूसरी पारी में जयडेन सिल्स का कहर देखने को मिला. जिन्होंने 18.4 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट निकाले. शमार को दूसरी पारी में विकेट नहीं मिले. साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में विकेटकीपर काइल वेरेइने ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए जबकि एडेन मार्करम 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
दूसरा टेस्ट जीतने वाली टीम के नाम होगी सीरीज
दूसरा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 357 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी 3 विकेट पर 173 रन बनाकर घोषित की थी. विंडीज के सामने 298 रन के टारगेट था. मेजबान टीम ने पहली पारी में 233 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच को ड्रॉ करा लिया था.
Tags: South africa, West indies
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 22:17 IST