नई दिल्ली. क्रिकेटर्स और ऐक्ट्रेस के बीच अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रहती है. किसी का प्यार परवान चढ़ जाता है तो किसी की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है. टीम इंडिया के ‘पोस्टर ब्वॉय’ रहे दिग्गज ऑलराउंडर रवि शास्त्री और बॉलीवुड अदाकारा अमृता सिंह की प्रेम कहानी भी अधूरी रह गई. बात शादी तक पहुंच चुकी थी लेकिन शास्त्री की उस एक शर्त ने इस लव स्टोरी का अंत कर दिया. शास्त्री का बहुत पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड अमृता सिंह से पहली मुलाकात के बारे में बता रहे हैं. शास्त्री का कहना है कि पहली मुलाकात में वह अमृता से कुछ बोल नहीं पाए थे और 10 मिनट तक वह अपनी गर्लफ्रेंड की बातें सुनते रहे.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘ जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से पहली बार मिला. अमृता है नाम. देखा होगा पिक्चर, वही नाम वाली. जब उनसे पहली बार मिला. बॉम्बे में एक रेस्टोरेंट में मिले. पहले 10 मिनट में मैंने उनसे एक शब्द नहीं कहा. मैं लड़कियों से काफी शर्माता था. लेकिन ये नहीं पता था कि एक दिन ऐसा आएगा कि मुझे चांस ही नहीं मिले. उस 10 मिनट में मैंने एक शब्द भी कुछ नहीं कहा. सिर्फ वहीं बोलती रही. मैं काफी शर्मिंदा हूं.’
ये है कप्तानी पारी, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले गरजा भारतीय विकेटकीपर का बल्ला, वापसी ठोक डाला शतक
हाथ में घाव… क्या ‘पिस्टल क्वीन’ को मिलेगा 3 महीने का ब्रेक? वर्ल्ड कप से किया किनारा