नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के 2024-25 सीजन की शुरुआत सितंबर में होने जा रही है. भारतीय क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों से सीजन की शुरुआत करेंगे. बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के लिए 4 टीमों का ऐलान कर दिया है. इन टीमों में जहां केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है. कई युवा चेहरे भी टीम में शामिल किए गए हैं. लेकिन रिंकू सिंह, संजू सैमसन जैसे 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम इसमें नहीं हैं, जो हाल-फिलहाल टीम इंडिया के सदस्य रह चुके हैं.
बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के लिए चार टीमों ए, बी, सी, डी का ऐलान किया है. शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यू अलग-अलग टीमों की कप्तानी करेंगे. हर टीम में कम से कम 15 सदस्य हैं. यानी कुल 60 खिलाड़ी. लेकिन संजू सैमसन, रिंकू सिंह, पृथ्वी शॉ, रवि बिश्नोई और अभिषेक शर्मा का नाम किसी भी टीम में नहीं है. बीसीसीआई ने किसी भी खिलाड़ी के नहीं चुनने की वजह नहीं बताई है कि वे चोटिल हैं या किसी और कारण से बाहर हैं.
रिंकू सिंह ने भारत के लिए 2023 में डेब्यू किया था. उन्हें टीम इंडिया में जो भी मौके मिले, उनमें वह उम्मीद पर खरे उतरे. बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. हालांकि, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी की और अच्छा प्रदर्शन किया.
संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए लंबे से खेल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी संजू शामिल थे. टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहने वाले इस खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी की टीमों में भी जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन की ही तरह पृथ्वी शॉ भी इन टीमों से बाहर हैं. पृथ्वी इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम से बाहर रखना भी चौंकाने वाला निर्णय है, जो एक समय दुनिया के नंबर-एक स्पिनर रह चुके हैं. जिम्बाब्वे दौरे पर शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा का नाम देखकर भी क्रिकेटप्रेमी जरूर चौंके होंगे.
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत.
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन (विकेटकीपर).
टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर.
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.
Tags: Duleep trophy, Rinku Singh, Sanju Samson
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 09:38 IST