कराची. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होने जा रहा है. इस सीरीज को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच बिना दर्शकों के होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए बन रहे स्टेडियम में मैच रखा और इसी वजह से फैंस को इससे दूर रखा जाएगा. पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी जबकि दूसरा मुकाबला कराची में खेला जाना है.
कोविड-19 के दिनों की याद दिलाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करने का फैसला किया है. पीसीबी ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह कठिन निर्णय लिया गया है.
बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि क्रिकेट में हमारे उत्साही दर्शक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जो हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देते हैं. हालांकि हमारे प्रशंसकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’’
बयान के अनुसार, ‘‘सभी उपलब्ध विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हमने फैसला किया है कि सबसे सुरक्षित तरीका खाली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट आयोजित करना है.’’
बोर्ड ने कहा कि इस फैसले के परिणामस्वरूप 30 अगस्त से तीन सितंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है. बोर्ड ने कहा, ‘‘जिन प्रशंसकों ने पहले ही टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें स्वत: पूरा रिफंड मिल जाएगा जो टिकट खरीदते समय दिए गए खाते के विवरण में जमा हो जाएगा.’’
Tags: Champions Trophy, Pakistan vs Bangladesh
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 14:20 IST