नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा से ज्यादा एक टेस्ट मैच जीत पाएगी. उसे टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग ने यह चेतावनी दी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपनी बेहतरीन बैटिंग के साथ-साथ माइंड गेम के लिए जाने जाते हैं. उनका यह बयान इसी कड़ी में देखा जा सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास है. ऑस्ट्रेलिया 2017 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सका है.
पीटी उषा ने विनेश फोगाट के मामले से पल्ला झाड़ा, कहा- वजन के लिए खिलाड़ी खुद जिम्मेदार
रिकी पोंटिंग ने ‘आईसीसी रीव्यू’ में कहा, ‘यह सीरीज रोमांचक होने वाली है. मुझे लगता है कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए खुद को साबित करने का मौका है. खासकर भारत के विरुद्ध. यहां खेली गई पिछली दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी नहीं रही है. वह इस बार अपना सबकुछ झोंकने वाला है.’
रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘इस बार पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पिछली कई सीरीज 4 टेस्ट मैचों की रही है. लेकिन सीरीज में 5 मैच होने से यह और रोमांचक साबित हो सकती है. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतेगा. ड्रॉ की उम्मीद कम है. अगर मौसम खराब रहा तो शायद एक मैच ड्रॉ हो जाए. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 3-1 से जीतेगा.’
Tags: India vs Australia, Indian Cricket Team, Ricky ponting, Team india
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 15:51 IST