इंटरनेशनल क्रिकेट में बहनों की कई जोड़‍ियां, जुड़वा ब्‍लैकवेल का तो चेहरा एक जैसा, पहचानना मुश्किल

नई दिल्‍ली. भाइयों की कई जोड़‍ियां इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल चुकी हैं, इसमें ऑस्‍ट्रेलिया के चैपल व वॉ ब्रदर , पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद ब्रदर, श्रीलंका के रणतुंगा ब्रदर तथा भारत के अमरनाथ, पठान और पंड्या ब्रदर प्रमुख हैं. पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद परिवार की तरह रणतुंगा परिवार के चार सदस्‍य इंटरनेशनल क्रिकेट में देश का प्रतिन‍िधित्‍व कर चुके हैं. मोहम्‍मद परिवार के चार भाई-वजीर, हनीफ, मुश्ताक और सादिक पाकिस्‍तान की ओर से खेले, इसी तर्ज पर रणतुंगा परिवार के भी चार भाई धम्मिका, अर्जुन, निशांता और संजीव श्रीलंका की ओर से खेले थे. ऑस्‍ट्रेलिया के चैपल परिवार के तीन भाई-इयान, ग्रेग और ट्रेवर इंटरनेशनल क्रिकेट में चमक दिखा चुके हैं.

भाइयों की इन जोड़‍ियों की तरह बहनों की जोड़‍ियों ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ी है. चूंकि वुमेंस क्रिकेट को मेंस क्रिकेट की तरह लोकप्रियता हासिल नहीं है, ऐसे में बहनों की इन जोड़‍ियों को ज्‍यादा चर्चा नहीं मिल पाई. इन जोड़‍ियों में न्‍यूजीलैंड की केर और ऑस्‍ट्रेलिया की ब्‍लैकवेल सिस्‍टर्स प्रमुख हैं. ब्‍लैकवेल सिस्‍टर्स-एलेक्‍स और केट को ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलने वाली पहली आइडेंटिकल ट्विन्‍स (एक जैसी शक्‍ल-सूरत वाली जुड़वा) होने का रुतबा हासिल है. इनके चेहरे में इतनी समानता है कि मैदान पर पहचान करना मुश्किल होता था. दोनों बहनें भारत के खिलाफ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का हिस्‍सा रह चुकी हैं.

टी20I में सफलता के रथ पर सरपट दौड़ रही टीम इंडिया, इस साल हारा सिर्फ एक मैच, हर मैच में ..

नजर डालते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट की बहनों की इन खास जोड़‍ियों पर

Pair of sisters in international cricket, Amelia Kerr, Jess Kerr, Alex Blackwell, Kate Blackwell, Kathryn Bryce, Sarah Bryce, Cecelia Joyce, Isobel Joyce, इंटरनेशनल क्रिकेट में बहनों की जोड़‍ियां, एमेलिया, केर, जेस केर, केट ब्‍लैकवेल, एलेक्‍स ब्‍लैकवेल, कैथरीन ब्रायस, सारा ब्रायन, सेसेलिया जोएस, इसोबेल जोएस

न्‍यूजीलैंड की केर बहनें : एमेलिया और जेस केर (Amelia Kerr and Jess Kerr) मौजूदा न्‍यूजीलैंड वुमेंस टीम की अहम सदस्‍य हैं. मजे की बात यह है कि उम्र में दोनों बहनों में बड़ी जेस (26 वर्ष ) ने छोटी बहन एमेलिया से कम इंटरनेशनल मैच खेले हैं.23 साल की एमेलिया ने दाएं हाथ के बैटर और लेग ब्रेक बॉलर की हैसियत से 74 वनडे और 76 टी20I मैच खेले हैं. वनडे में चार शतकों की मदद से 2082 रन बनाने के अलावा उन्‍होंने 91 विकेट लिए है जबकि टी20Iमें 1108 रन और 73 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. बड़ी बहन जेस दाएं हाथ की बैटर और मध्‍यम गति की बॉलर हैं.उन्‍होंने 34 वनडे और इतने ही टी20I मैच खेले हैं. वनडे में 217 रन व 43 विकेट और टी20I में 131 रन व 18 विकेट उनके नाम पर हैं.

सिर्फ 12 दिन का इंटरनेशनल करियर, आखिरी ODI में हैट्रिक सहित ‘पंजा’ जड़ा, बना था प्‍लेयर ऑफ द मैच लेकिन..

ऑस्‍ट्रेलिया की ब्‍लैकवेल बहनें : एलेक्‍स और केट ब्‍लैकवेल (Alex and Kate Blackwell) को ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलने वाली पहली आइडेंटिकल ट्विन्‍स होने का श्रेय हासिल है. दोनों जुड़वा बहनों में एलेक्‍स ने 2003 में इंटरनेशनल डेब्‍यू किया जबकि केट ने 2004 में. एलेक्‍स का करियर एक दशक से अधिक समय तक चला. दाएं हाथ की बैटर की हैसियत से वे 12 टेस्‍ट, 144 वनडे और 95 टी20I खेलीं. टेस्‍ट क्रिकेट में 444 रन, वनडे में 3492 रन और टी20I में 1314 रन उन्‍होंने बनाए. वनडे में वे तीन शतक भी लगा चुकी हैं. एलेक्‍स ने वर्ष 2013 में समलैंगिक रिश्ते में होने की बात स्वीकार कर चर्चा बटोरी थी. उन्‍होंने 2015 में इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर लिन्से एस्क्यू से विवाह रचाया है.

दूसरी ओर, केट ब्‍लैकवेल के करियर पर चार टेस्‍ट, 41 वनडे और 6 टी20I के बाद ही 2008 में विराम लग गया. उन्‍हें क्रिकेट में ज्‍यादा कामयाबी हासिल नहीं हो सकी. टेस्‍ट में 180, वनडे में 475 और टी20I में 119 रन उन्‍होंने बनाए.

स्‍कॉटलैंड की ब्रायस बहनें : कैथरीन और साराह ब्रायस (Kathryn Bryce and Sarah Bryce), स्‍कॉटलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम की अहम सदस्‍य हैं. बड़ी बहन कैथरीन ने 5 वनडे और 45 टी20I खेले हैं. 26 साल की इस प्‍लेयर ने वनडे में 60.20 के औसत से 301 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए हैं. टी20I में उन्‍होंने 39.90 के औसत से 1197 रन बनाने के अलावा 46 विकेट भी हासिल किए. 24 साल की साराह ने विकेटकीपर बैटर की हैसियत से 5 वनडे में 171 और 54 टी20I में 1207 रन बनाए हैं.

Pair of sisters in international cricket, Amelia Kerr, Jess Kerr, Alex Blackwell, Kate Blackwell, Kathryn Bryce, Sarah Bryce, Cecelia Joyce, Isobel Joyce, इंटरनेशनल क्रिकेट में बहनों की जोड़‍ियां, एमेलिया, केर, जेस केर, केट ब्‍लैकवेल, एलेक्‍स ब्‍लैकवेल, कैथरीन ब्रायस, सारा ब्रायन, सेसेलिया जोएस, इसोबेल जोएस

आयरलैंड की जोएस बहनें : जोएस परिवार को आयरलैंड में काफी सम्‍मान हासिल है. इस परिवार के दो भाई-एड और डॉम जोस के अलावा जुड़वा बहनें सेसेलिया और इसोबेल (Cecelia and Isobel Joyce) भी आयरलैंड की ओर से शीर्ष स्‍तर का क्रिकेट खेली हैं. सेसेलिया ने 2001 से 2018 के बीच 57 वनडे और 43 टी20I मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया. वनडे में 1172 और टी20I में 659 रन उन्‍होंने बनाए. इसोबेल का करियर (1999- 2018) जुड़वा बहन सेसेलिया ने पहले शुरू हुआ. 1999 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करते हुए उन्‍होंने एक टेस्‍ट, 79 वनडे और 55 टी20I मैच खेले और ऑलराउंडर की हैसियत से अहम योगदान दिया. टेस्‍ट क्रिकेट में 6 विकेट ले चुकी इसोबेल के नाम वनडे में 995 रन व 66 विकेट और टी20I में 944 रन व 33 विकेट दर्ज हैं.

उधार के बैट से ‘धमाल’…एंडी सैंडम, जिमी अमरनाथ, अफरीदी और धवन ने किया कमाल

Pair of sisters in international cricket, Amelia Kerr, Jess Kerr, Alex Blackwell, Kate Blackwell, Kathryn Bryce, Sarah Bryce, Cecelia Joyce, Isobel Joyce, इंटरनेशनल क्रिकेट में बहनों की जोड़‍ियां, एमेलिया, केर, जेस केर, केट ब्‍लैकवेल, एलेक्‍स ब्‍लैकवेल, कैथरीन ब्रायस, सारा ब्रायन, सेसेलिया जोएस, इसोबेल जोएस

वेस्‍टइंडीज की नाइट बहनें : इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली बहनों की जोड़‍ियों में वेस्‍टइंडीज की जुड़वा-केसिया और कयशोना नाइट (Kycia Knight and Kyshona Knight) शामिल हैं.बारबडोस में जन्‍मी कयशोना ने 51 वनडे और 55 टी20I खेले. बाएं हाथ की इस मिडिल ऑर्डर बैटर ने वनडे में 851 और टी20I में 546 रन स्‍कोर किए. दूसरी ओर, केसिया (2011-2022) ने 87 वनडे और 70 टी20 मैच खेले. वनडे में 1327 रन और टी20 में 801 रन उन्‍होंने बनाए.

आयरलैंड की लुईस और हानाह बहनें : आयरलैंड की लुईस लिटिल और हानाह लिटिल के अलावा इनके बड़े भाई जोश भी आयरलैंड की क्रिकेट टीम के सदस्‍य हैं. दोनों लिटिल बहनों का इंटरनेशनल रिकॉर्ड बेहद साधारण है. बड़ी हानाह अब तक महज 4 टी20I मैच खेली हैं जिसमे उन्‍होंने नाम सिर्फ 2 रन दर्ज हैं. कोई विकेट भी वे हासिल नहीं कर सकीं. दूसरी ओर, 21 साल की लुईस ने अब तक 6 वनडे और 27 टी20I मैच खेले हैं.वनडे में 13 रन और टी20I में 58 रन उन्‍होंने बनाए हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में एक और टी20I में दो विकेट लुईस ने लिए हैं.

VIDEO : बैटर्स का ‘खौफ’, जब क्रिकेट मैदान पर हादसे में चोटिल हुए अंपायर, दो की तो जा चुकी जान

आयरलैंड की लेविस बहनें : गेबी लेविस और रॉबिन लेविस (Gaby Lewis and Robyn Lewis) भी आयरलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलीं. बड़ी बहन रॉबिन का करियर (2015-2017) दो वनडे और तीन टी20I तक सीमित रहा. रनों और विकेट के लिहाज से उनके नाम पर कोई महत्‍वपूर्ण उपलब्धि नहीं है. छोटी बहन गेबी अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं. 2014 में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाली दाएं हाथ की इस क्रिकेटर ने 42 वनडे और 88 टी20 खेले. वनडे में 1175 रन व 10 विकेट और टी20I में 2064 रन व 3 विकेट उनके नाम पर हैं.

बहनों की इन जोड़‍ियों में नीदरलैंड्स की विलिंग बहनें-इरिस व मिकी और सीजर्स बहनें-सिल्‍वर और हेथर भी हैं. ये अभी भी क्रिकेट में सक्रिय हैं. बड़ी बहन हेथर ने पांच वनडे और 49 टी20I में खेले हैं. वनडे में उन्‍होंने 105 रन बनाए हैं जबकि टी20I में 794 रन. टी20 फॉर्मेट में वे 18 विकेट भी ले चुकी हैं. दूसरी ओर, छोटी बहन सिल्‍वर ने 7 वनडे में 11 रन बनाने के अलावा 7 विकेट लिए हैं. 41 टी20I में 32 रन और 33 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. इसी तरह विलिंग बहनों में 24 साल की मिकी ने छह टी20I में 5 विकेट हासिल किए हैं.22 वर्ष की इरिस ने 12 वनडे में 26 और 57 टी20I में 56 विकेट हासिल किए हैं.

Tags: Womens Cricket

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights