विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आखिरी बार कब खेले दलीप ट्रॉफी के मैच? क्या इस बार घरेलू क्रिकेट में दिखेंगे दोनों स्टार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है. उनके स्टार क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाहता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से ऑफ समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें. भारतीय टीम 19 सितंबर से अपने घर में बांग्लादेश से सीरीज खेलेगी. इससे पहले दलीप ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होगी. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2016 में आखिरी बार दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के मैच खेले थे. उन्होंने इंडिया ब्लू की ओर से इंडिया रेड के खिलाफ नोएडा में मैच खेला था. इस मुकाबले में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए रोहित (Rohit Sharma)  ने पहली पारी में 57 गेंदों पर 30 रन बनाए थे. इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 6 विकेट पर 693 रन बनाए थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 256 रन की पारी खेली थी. दूसरी पाररी में रोहित ने 75 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेकर इंडिया ब्लू को 355 रन से जीत दिलाई थी.

पृथ्वी शॉ हाजिर हों… भारतीय ओपनर को कोर्ट ने फिर जारी किया समन, सपना गिल से विवाद का है मामला

नीरज चोपड़ा ने पेरिस से सीधा जर्मनी की क्यों भरी उड़ान? डेढ़ महीने तक नहीं लौटेंगे इंडिया

विराट कोहली ने साल 2010 में आखिरी बार दलीप ट्रॉफी में जलवा बिखेरा था. अगर विराट इस बार इस टूर्नामेंट में उतरते हैं तो फिर वह 4,302 दिन बाद यानी 11 साल 9 महीने 11 दिन बाद दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे. उन्होंने नॉर्थ जोन की ओर से वेस्ट जोन के खिलाफ खेला था जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे. कोहली ने तब 56 रन की पारी खेली थी और वह नॉर्थ जोन के टॉप स्कोरर रहे. नॉर्थ जोन की टीम 294 रन पर ढेर हो गई. जवाब में वेस्ट जोन ने 769 का विशाल स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई. और यह मैच ड्रॉ रहा. वेस्ट जोन के लिए दूसरी पारी में रोहित और पुजारा ने सेंचुरी जड़ी.

विराट और रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. दोनों अब वनडे और टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों दिग्गजों की अगर घरेलू क्रिकेट में वापसी होती है तो फिर यह युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा जो इनके साथ ड्रेसिंगरूम शेयर करेंगे. उन्हें सीखने को बहुत कुछ मिलेगा. इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी खुद को इंटरनेशनल सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार करेंगे.

Tags: Duleep trophy, Rohit sharma, Virat Kohli

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights