नई दिल्ली. पेरिस में बना इंडिया हाउस सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान नहीं कर रहा है. इसने दूसरे देशों के खिलाड़ियों के लिए भी अपने दरवाजे खोल रखे हैं. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने इंडिया हाउस में जाकर भारतीय संस्कृति का अनुभव किया और खाना खाया. टिम डेविड की पार्टनर ने इंडिया हाउस में मेहंदी लगवाई.
ऑलराउंडर टिम डेविड शुक्रवार को अपनी पार्टनर स्टेफनी केरशॉ के साथ इंडिया हाउस पहुंचे. स्टेफनी ऑस्ट्रेलियन हॉकी टीम की सदस्य हैं. टिम डेविड ने कहा, ‘मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे इंडिया हाउस में आने का मौका मिला और यहां मेरा स्वागत हुआ. स्टेफनी ने अपनी हथेली पर मेहंदी की डिजाइन बनवाई. मैंने वडा पाव खाया. खाना बहुत स्वादिष्ट था.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले टिम डेविड ने कहा, ”मैं सूप बनाने वालों से मिला. सूप बनाते देखना अच्छा अनुभव था. मैंने फुल थाली ऑर्डर की और जमकर खाया. अब मैं सोने जा रहा हूं.’