नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (West Indies vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करने के लिए उतरी. साउथ अफ्रीका ने पहली इनिंग में अच्छी बल्लेबाजी की. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) लंबे समय के बाद मैदान पर दिखाई दिए. वह 227 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे और पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी पारी खेली.
टेंबा बावुमा वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. वह शतक से चूक गए लेकिन टीम के लिए 86 रन की बड़ी पारी खेलकर गए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 182 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 47.25 का रहा. बावुमा के अलावा टोनी डी जॉर्जी ने भी ओपनिंग करते हुए 78 रन की पारी खेली. टोनी ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. पहली इनिंग में साउथ अफ्रीका ने कुल 344 रन बनाए.
कुछ दिन पहले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टीम की घोषणा की थी. वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी का जिम्मा उठाने वाले टेंबा बावुमा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इस बार के टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी एडन मारक्रम ने की थी. बावुमा ने दिसंबर 2023 में ही भारत के खिलाफ आखिरी बार बैटिंग की थी. वह पहले टेस्ट के दौरान ही चोटिल हो गए थे. लंबे समय के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 12:16 IST