‘सीरीज हारने का मतलब यह नहीं है कि..’ श्रीलंका से शर्मनाक हार के बाद क्या बोल गए रोहित शर्मा – rohit-sharma-first-quick-reaction-after-sri-lanka-thrash-india-by-110-runs-clinch-first-bilateral-series-in-27-years-virat-kohli

कोलंबो. अविष्का फर्नांडो और कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद दुनिथ वेलालागे के पंजे के प्रहार से श्रीलंका ने भारत को तीसरे और अंतिम वनडे में बुधवार को 110 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. पहला मैच टाई रहने के बाद श्रीलंका ने दूसरा मैच 32 रन से जीता था. श्रीलंका ने 1997 से भारत के खिलाफ पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर श्रीलंका के 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सामने 26.1 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर (30) और विराट कोहली (20) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. श्रीलंका की ओर से वेलालागे ने 27 रन पर पांच विकेट लिए.

रोहित हालांकि अपने पसंदीदा शॉट में से एक स्वीप खेलकर पवेलियन लौटे. वह वेलालागे की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में विकेटकीपर कुसाल मेंडिस को कैच दे बैठे. रोहित के आउट होने के बाद भारतीय पारी को सिमटने में भी अधिक समय नहीं लगा. एक्सीडेंट के बाद पहला वनडे खेल रहे ऋषभ पंत तीक्षणा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में कुसाल मेंडिस के हाथों स्टंप हो गए.

मैच के बाद स्पिन के खिलाफ भारत के संघर्ष के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. हम निश्चित रूप से इस सीरीज में दबाव में थे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने सीरीज गंवा दी और मुझे लगता है कि हमें सकारात्मक पहलुओं के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है. हमें पीछे जाकर देखना होगा कि जब हम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें क्या करना होगा.’

शर्मा ने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो लापरवाह होने का सवाल ही नहीं है. आपको अच्छी क्रिकेट की सराहना करनी होगी. श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेल दिखाया. कुलमिलाकर हम सीरीज हार गए हैं. हालांकि सीरीज हारने का मतलब यह नहीं है कि सब कुछ खत्म हो गया है. यही खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. जाहिर है कि आप कुछ सीरीज हारेंगे.’

भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. रोहित ने कहा, ‘हमने पूरी सीरीज में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और इसलिए हम यहां खड़े हैं. पूरी सीरीज में कुछ सकारात्मक चीजें भी रहीं.’

Tags: India Vs Sri lanka, Rohit sharma, Virat Kohli

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights