नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर ने इस पिछले साल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के बाद टूर्नामेंट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले इस धुरंधर को फ्रेंचाईजी ने टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया. अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मंगलवार को पार्ल रॉयल्स ने एसए20 के तीसरे सीजन के लिए करार किया. वह अगले साल 9 जनवरी से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टी20 क्रिकेट लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए.
आईपीएल में लंबे समय तक खेलने वाले 39 साल कार्तिक ने इस साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. उन्हें आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेंटर (मार्गदर्शक) सह बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है. भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 180 मैच खेलने वाले कार्तिक ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सारी यादें हैं. जब यह अवसर आया तो मैं मना नहीं कर सका क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना कितना खास होगा.’’
Another glovesman added to the Royals mix!
All the best with the @paarlroyals, DK pic.twitter.com/7iYtrkPjfN
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 6, 2024