नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे गंवा दिया है. इस हार के साथ ही भारत के हाथ से सीरीज जीतने का मौका भी फिसल गया है. सीरीज का पहला वनडे टाई रहा था. टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में बराबरी कर सकती है लेकिन वह सीरीज नहीं जीत सकती है. हार के बार कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे. रोहित ने कहा कि मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसी की वजह से 64 रन बना पाया. मैं अपने इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता. रोहित ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 32 रन से हार मिली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार को दुखद बताते हुए कहा कि बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के खेलने के तरीके पर चर्चा होगी. भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे के 6 झटकों से 208 रन पर सिमट गई जिससे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुई. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप कोई मैच हारते हैं तो दुख होता है. यह सिर्फ उन 10 ओवरों के बारे में नहीं है जिसमें भारत ने 50 रन पर छह विकेट खो दिए थे. आपको लगातार क्रिकेट खेलना होता है और हम ऐसा करने में विफल रहे. थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं.’
कोई कहे चांद कोई आंख का तारा… बच्चों की तरह दोनों मेडल साथ में लेकर सो रही हैं मनु भाकर, देखिए क्यूट वीडियो
VIDEO: इसे कहते हैं असली ऑलराउंडर… पहले बल्ले से कूट दिए 51 रन.. फिर हैट्रिक सहित झटके 5 विकेट, अकेले पलट दिया मैच
बकौल रोहित, ‘मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसी की वजह से 64 रन बना पाया. मुझे इस तरह की बल्लेबाजी करते हुए जोखिम उठाना पड़ता है. अगर आप लाइन पार नहीं कर पाते हैं तो आपको निराशा महसूस होती है. मैं इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता हूं. हम अच्छा नहीं खेले। हम जिस तरह से खेले, उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता. लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी. आपको पिचों के हिसाब से खुद को ढालना होगा. बायें और दायें हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन के साथ हमें लगा कि स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा. लेकिन जेफ्री को श्रेय जाता है, उन्होंने छह विकेट झटके.’
Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 23:50 IST