नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली वनडे सीरीज खेल रहे रोहित शर्मा गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में महज 29 गेंद पर फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने लगातार दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक बनाया है. रोहित ने पहले वनडे मैच में भी 58 रन की पारी खेली थी.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला गया. श्रीलंका ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 240 रन बनाए. उसकी ओर से कामिंदु मेंडिस ने सबसे अधिक 40 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट झटके. इस मैच में रोहित शर्मा ने भी बॉलिंग की.
241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 97 रन की साझेदारी की. इस दौरान रोहित शर्मा बेहद आक्रामक नजर आए. उन्होंने 29 गेंद पर 50 रन पूरे किए. यह उनकी 57वां वनडे फिफ्टी है.
रोहित शर्मा का अंदाज देखकर लग रहा था कि शतक आने वाला है. लेकिन तभी वे एक गलती कर बैठे. रोहित 14वें ओवर में वंडारसे की गेंद पर निसंका को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही उन्होंने शतक बनाने का मौका गंवा दिया. रोहित ने आउट होने से पहले 44 गेंद पर 64 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 145.45 रहा.
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 19:58 IST