बिना जोर लगाए निकल जाएगा पेट में फंसा मल..! आंतें हो जाएंगी क्लीन, सुबह का बोझ होगा हल्का, काम आएंगी ये 4 हर्ब्स

Clean Stomach and intestines: दुनियाभर में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्हें अक्सर कब्ज की दिक्कत रहती है. इस स्थिति में उन्हें मल त्यागने में दिक्कत होती है, जिससे वे घंटों बाथरूम में बैठे रहते हैं. यह ऐसी समस्या है, जो सालों-साल लोगों को परेशान कर सकती है. यही नहीं, इस परेशानी से पीड़ित व्यक्ति को एसिडिटी, ब्लोटिंग भी लगातार बनी रहती है. इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, इसके बाद भी राहत नहीं मिलती है. ऐसे में कुछ खास जड़ी-बूटी आपके काम आ सकती हैं. इनका यूज करने आंतों की गंदगी साफ होगा और कब्ज से निजात मिल सकती है. यही वजह है कि आयुर्वेद में इनका इस्तेमाल वर्षों से किया जा रहा है. ऐसी ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में News18 को बता रहे हैं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय लखनऊ के डॉ. सर्वेश कुमार-

कब्ज से छुटकारा दिलाएंगी ये खास जड़ी-बूटी

सेना की पत्तियां: डॉ. सर्वेश कुमार के मुताबिक, कब्ज और आंतों में फंसी गंदगी की सफाई के लिए सेना की पत्तियां बेस्ट ऑप्शन है. इसके अलावा, इस परेशानी में आप इसके फूलों का भी यूज कर सकते हैं. बता दें कि, इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होता है, जो मल को बाहर निकालने में मदद कर सकता है. हालांकि, किसी भी चीज का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है.

तुलसी की पत्तियां: पेट से जुड़ी परेशानियां दूर करने में तुलसी की काफी असरदार मानी जाती हैं. इसलिए, यदि आप अपने पाचन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आप तुलसी के पत्तों का सेवन कर सकते हैं. दरअसल, तुलसी की 5-10 पत्तियां रोज चबाने से कब्ज, एसिडिटी और गैस जैसी परेशानियों से निजात मिल सकता है.

एलोवेरा: कब्ज से राहत पाने के लिए एलोवेरा का सेवन किया जा सकता है. दरअसल, एलोवेरा पेट को रिलैक्स करता है. साथ ही, इससे पेट को मिलने वाली ठंडक से गैस और कब्ज से राहत मिलती है. यदि आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो एलोवेरा से बना जूस पी सकते है.

अदरक की चाय: कब्ज की परेशानी को कम करने के लिए आप अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं. इसकी मदद से कब्ज के कारण होने वाली गैस, सूजन और मतली की समस्या को कम किया जा सकता है. अदरक का सेवन आप चाय के रूप में कर सकते हैं. यह काफी प्रभावी माना जा सकता है.

ये भी पढ़ें:  बरसात में तेजी से फैल रहा वायरल इंफेक्शन, हर घर में 1-2 लोग सर्दी-जुकाम से पीड़ित..! डॉक्टर से जानें कारण और बचाव

ये भी पढ़ें:  Typhoid Diet: टाइफाइड बुखार में क्या खाएं-क्या नहीं? 90% लोगों में होती है कंफ्यूजन, डाइटिशियन से समझें डाइट चार्ट

Tags: Health benefit, Health tips, Lifestyle

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights