मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना : 31 जुलाई से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन, वरना 3 महीने करना पड़ेगा इंतजार

भरतपुर. अगर आप राजस्थान में हैं और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए. इसका रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी रह गए हैं. अगर अभी चूक गए तो फिर 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए पात्र उम्मीदवार जल्द आवेदन करें. इस योजना का अगले महीने अगस्त से लाभ मिलने लगेगा. लेकिन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के लिए अब सिर्फ 2 दिन शेष हैं. अगर 31 जुलाई तक ये काम नहीं किया को फिर योजना का लाभ लेने के लिए तीन माह का इंतजार करना पड़ेगा. जिले के सभी वंचित परिवार अपनी या एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ताकि 1 अगस्त 2024 से योजना का लाभ मिलने लगे.

ये लोग ले सकते हैं लाभ
सीएमएचओ डॉ.गौरव कपूर ने योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा कर इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हों. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उन्हें और परिवार को निशुल्क इलाज मिल सकेगा. साथ ही दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा. योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011,लघु एवं सीमांत किसान,संविदा कर्मियों और कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित और असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार उठाएगी.

…वरना तीन महीने करना होगा इंतजार
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनकी वार्षिक आय 8 लाख से कम है, उनके बीमा का प्रीमियम भी सरकार अदा करेगी. इसके अलावा अन्य सभी परिवार सिर्फ 850 रुपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. ऐसे परिवारों को 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए ताकि 1अगस्त से लाभ मिलने लगे.

Tags: Ayushman Bharat Cards, Bharatpur News, Local18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights