बारिश के बाद दिल्‍ली में बढ़ा डेंगू का खतरा, निपटने के लिए अस्‍पतालों ने किए इंतजाम

बारिश के बाद हर साल दिल्‍ली एनसीआर में डेंगू के मामले बढ़ना शुरू हो जाते हैं. यह आंकड़ा अगस्‍त और सितंबर आते-आते भीषण हो जाता है. हालांकि डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे मच्‍छर जनित रोगों से बचाव के लिए इस बार अस्‍पतालों ने अभी से इंतजाम करना शुरू कर दिया है. दिल्‍ली के सरकारी अस्‍पतालों में डेंगू के केसेज से निपटने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं, वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय भी सभी अस्‍पतालों से सक्रिय रहने के लिए कह चुका है.

दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल के डायरेक्‍टर और एमएस डॉ. अजय शुक्‍ला ने बताया कि डेंगू के मामले इन्‍हीं महीनों में आना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में आरएमएल अस्‍पताल में डेंगू को लेकर सभी विभागों के डॉक्‍टरों से बातचीत के साथ ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि अभी तक अस्‍पताल में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है. ऐसे में डेंगू के लिए अलग से वॉर्ड नहीं बने हैं, लेकिन जैसे ही कोई भी केस आएगा, उससे पूरी तत्‍परता से निपटा जाएगा. अस्‍पताल में प्‍लेटलेट्स से लकर फ्लूड्स तक का पर्याप्‍त इंतजाम है.

ये भी पढ़ें

चलते-फिरते गिर पड़े व्यक्ति, कैसे समझें आ गया हार्ट अटैक? कब दें CPR? एम्‍स के डॉ. ने बताए 3 संकेत

डॉ. शुक्‍ला ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय खुद डेंगू, मलेरिया को लेकर इंतजामों की निगरानी कर रहा है, ऐसे कुछ दिन पहले ही मिनिस्‍ट्री की मीटिंग भी हुई थी, जिसमें सभी अस्‍पतालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया. साथ ही तैयारियों का भी जायजा लिया था.

सिर्फ यहीं नहीं दिल्‍ली सरकार के अस्‍पताल एलएनजेपी में भी डेंगू को लेकर अलग-अलग विभागों के डॉक्‍टरों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. हालांकि अभी अस्‍पतालों में जब तक डेंगू के पॉजिटिव मामले नहीं आ रहे, तब तक डेंगू वॉर्ड नहीं बनाए गए हैं लेकिन मरीजों के लिए बाकी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें 

क्‍या आपको मालूम है ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर का सही समय? क्‍यों बच्‍चों से सीखने के लिए कह रहा आयुर्वेद

Tags: Delhi Dengue Cases, Dengue alert, Dengue fever

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights