बांका. आज की भागमभाग वाली जिंदगी और खान पान में लापरवाही घुटना और कमर दर्द के मरीज बढ़ा रही है. ऐसे ही मरीजों का बांका के बुनियाद केंद्र में ख्याल रखा जाता है. ये खासतौर से विधवा और बुजुर्ग महिलाओं के लिए बनाया गया है. यहां इलाज पूरी तरह मुफ्त है.
उम्र ढलते ही अक्सर लोगों को कमर और घुटने का दर्द सताने लगता है. अगर आप बांका में रहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. बांका के बुनियाद केंद्र में कमर और घुटना दर्द से पीड़ित लोगों के लिए फिजियोथैरेपी शुरू हो चुकी है. यहां बिलकुल मुफ्त में इलाज किया जा रहा है. अगर आप भी इस दर्द के शिकार हैं तो पता नोट कर फौरन यहां पहुंच जाएं.
विधवा महिलाओं के लिए सुविधा केंद्र
काय चिकित्सक डॉ संजीत कुमार ने कहा ये बुनियाद केंद्र दिव्यांग, वृद्ध महिला और पुरुष के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां इन लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं. बांका में यह बुनियाद केंद्र जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड के सामने है. यहां 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवाओं, 60 वर्ष से वृद्ध महिला पुरुष, और दिव्यांग को निःशुल्क यानि मुफ़्त में कई सेवाएं दी जाती हैं.
इन बीमारियों का इलाज
बुनियाद केंद्र में कमर दर्द ,घुटना दर्द ,गठिया और लकवा जैसी बीमारियों का फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपचार किया जाता है. साथ ही समय-समय पर एक्सरसाइज की सलाह दी जाती है. इससे पीड़ित व्यक्ति को दर्द से निजात मिलती है.
सिर्फ आधार कार्ड लेकर आएं
बुनियाद केंद्र में सेवा का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है. अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के बुनियाद केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. बुनियाद केंद्र में 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवा महिलाओं, 60 वर्ष से अधिक पुरुष महिला और दिव्यांगों को ये सारी सुविधाएं निःशुल्क दी जाती हैं. यहां इलाज कराने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.
Tags: Health Facilities, Latest Medical news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 23:57 IST