हरिकांत शर्मा/आगरा : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक जटिल सर्जरी की गई. इस सर्जरी को Decompresive craniectomy कहा जाता है. सिर की हड्डी निकालकर पेट में रखी गई. मेडिकल कॉलेज के दो मरीजों को सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती किया गया है.
30 वर्षीय मरीज को सड़क दुर्घटना में सिर में चोट लगने पर 20 जुलाई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. चोट लगने की वजह से मरीज के ब्रेन में ब्लीडिंग हुई व ब्रेन में क्लॉट जम गया था. न्यूरोसर्जन डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि Decompresive craniectomy मरीज के सिर की हड्डी को निकाला गया और हड्डी को पेट में रख दिया गया. मरीज के क्लॉट को निकाला गया. मरीज को सुपर स्पेशलिटी विंग के आईसीयू में शिफ्ट किया गया.
पिनाहट के रहने वाले 60 वर्षीय मरीज को तीन महीने से सिर में दर्द व याददाश्त कमजोर होने की परेशानी थी. जिसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मरीज को ब्रेन का ट्यूमर (High Grade Glioma) था. 22 जुलाई को न्यूरोसर्जरी कर 4 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला गया.
ऑपरेशन के बाद मरीज को सुपर स्पेशलिटी स्थित आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया. यूनिट हेड डॉ. गौरव धाकरे, डॉ. मयंक अग्रवाल डॉ. आदित्य, डॉ. तरुणेश शर्मा ने यह जटिल ऑपरेशन किए. सुपर स्पेशलिटी विंग के आईसीयू के प्रभारी डॉ. अति हर्ष मोहन हैं.
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 07:58 IST