Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, कैंसर की 3 दवाएं होंगी सस्ती, मेडिकल उपकरणों पर भी मिलेगी छूट

Health Budget 2024 News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं. बजट के दौरान उन्होंने कैंसर मरीजों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली 3 दवाओं की कस्टम ड्यूटी घटाई जाएगी, जिससे इन दवाओं की कीमत कम हो जाएगी. इससे लाखों मरीजों को सीधा फायदा होगा. इसके अलावा एक्सरे मशीन समेत कई मेडिकल उपकरणों पर भी छूट दी जाएगी. इससे लोगों को राहत मिल सकेगी.

वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह लगातार सातवां बजट है. इस साल बजट मानसून सत्र में पेश किया जा रहा है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था. अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने 9 से 14 साल तक की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवाने का ऐलान किया था. इसके अलावा अंतरिम बजट में देश में ही सर्वाइकल वैक्सीन की रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए फंड देने की घोषणा की गई थी. लोगों को हेल्थ बजट से काफी उम्मीदें थीं, जिसमें से कई पहलुओं पर सरकार खरा उतरने में कामयाब रही है.

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:11 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights