सांप काटने पर किन अंगों को होता है नुकसान? स्नेक के किस हिस्से में होता जहर, कैसे हो जाती मौत, जानें सर्पदंश की ABCD

Snake Bite: देशभर में मानसून अपने सितम पर है. ये मौसम जितना सुहावना, उतना खतरनाक भी होता है. क्योंकि, इस मौसम में जिस तरह बीमारियां बढ़ती हैं, ठीक उसी तरह से जहरीले सांप भी बिलों से बाहर आने लगते हैं. माना जाता है कि ऐसा तब होता है, जब सांपों के बिलों में पानी जाने लगता है. ऐसे में वे जंगल को छोड़कर आबादी की ओर आने लगते हैं. फिर धोखे से भी किसी का पैर उनपर पड़ गया तो वे उसे डंस लेते हैं. अब सवाल है कि आखिर, सांप काटने पर व्यक्ति के किन अंगों को होता है नुकसान? सांप के किस अंग में होता है जहर? कैसे हो जाती मौत और क्या करें, क्या न करें? News18 को सर्पदंश की ABCD बता रहे हैं जीटीबी हॉस्पिटल दिल्ली के मेडिसिन युनिट हेड डॉ. अमितेश अग्रवाल –

डॉ. अमितेश अग्रवाल के मुताबिक, सांप को जानवरों में सबसे खतरनाक और जहरीला माना जाता है. इसलिए सांप का नाम सुनते ही रोगटे खड़े होने लगते हैं और अगर सांप सामने आ जाएं तो होश उड़ जाते हैं. सांप का काटना बहुत ही घातक हो सकता है. हर साल एक बड़ी संख्या में मौतें सांप के काटने से होती हैं. हालांकि, सभी सांप ज़हरीले नहीं होते हैं, लेकिन ऐहतियात सभी सांपों से करना है. क्योंकि, कम जहरीले सांप के काटने से भी स्थिति गंभीर हो सकती है.

जहरीले सांप के काटने पर बॉडी में दिखते हैं ये लक्षण

जहरीले सर्पदंश से काटने वाली जगह पर दर्द और सूजन, ऐंठन, मतली,उल्टी, अकड़न या कपकपी, एलर्जी, पलकों का गिरना, घाव के चारों ओर सूजन, जलन, लाल होना, त्वचा के रंग में बदलाव, दस्त, बुखार, पेट दर्द, सिरदर्द, जी मिचलाना, मांसपेशियों की कमजोरी, प्यास लगना, लो बीपी, घाव से खून बहना, बहुत पसीना आना और अंगों के आसपास के हिस्से का सुन्न पड़ना शामिल है.

सांप काटने पर इन अंगों को होता है नुकसान

जहरीले सांप के काटने पर उनका जहर लसिका और खून में पहुंचता है. इनके माध्यम से ही ये मस्तिष्क के केन्द्रों तक पहुंच जाता है. फिर तंत्रिका-विष मस्तिष्क पर असर करता है. ये जहर धीरे-धीरे खून जमाता देता है, जिससे हार्ट के आसपास के ऊतक खत्म होते हैं और हार्ट काम करना बंद कर देता है. इससे जल्द ही मृत्यु हो सकती है. वहीं, सांप के काटने से अचानक होने वाली मौतें डर के कारण भी हो जाती हैं.

सांप के किस अंग में होता है जहर

एक्सपर्ट के मुताबिक, सभी जहरीले सांपों के सिर वाले भाग में विष बनाने वाली संरचना होती है. इस संरचना में एक जोड़ी विष ग्रंथियां, इनकी नलिया, विषदन्त और पेशियां होती हैं. विष ग्रंथियों से विष सर्प के जबड़े में आता है. ये विष ग्रंथियां सांप के ऊपरी जबड़े में आंख के निचले हिस्से में होती है.

सांप काटने से कैसे हो जाती है मृत्यु

क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, सांपों का जहर मुख्य रूप से न्यूरोटॉक्सिक होता है (यह आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाता है), लेकिन यह शरीर के ऊतकों या रक्त कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचा सकता है. यदि कोई कोबरा आपको काटता है, तो आप बहुत जल्दी अपने दिल और फेफड़ों के पक्षाघात से मौत हो सकती है.

सांप काटे तो सबसे पहले क्या करें

किसी भी व्यक्ति को ज़हरीले साँप द्वारा काटे जाने पर दबाव स्थिरीकरण पट्टी लगाने की सलाह दी जाती है. आपको शरीर के प्रभावित हिस्से (जैसे कि हाथ या पैर) पर मज़बूती से पट्टी बांधनी चाहिए और चिकित्सा सहायता आने तक व्यक्ति को शांत और स्थिर रखना चाहिए. सबसे पहले, काटने वाली जगह पर दबाव वाली पट्टी बांधें. घाव के आसपास मार्क कर दें, ताकि अस्पताल में डॉक्टर सूजन देख सके.

ये भी पढ़ें:  World Snake Day: बारिश में ये 5 पौधे सांपों को घर से रखेंगे कोसों दूर, नहीं लगा रखा तो आज ही करें ये काम, गंध ऐसी की Snake बौखला जाए

ये भी पढ़ें:  एक ऐसा वायरस, जो ले रहा बच्‍चों की जान, क्‍यों पड़ा इसका नाम चांदीपुरा? जानें कितने साल पुरानी है यह बीमारी

सांप काटे तो क्या न करें

यदि किसी को साप काट ले तो आमजन में फैली कुछ भ्रांतियों को करने से बचे. बता दें कि, जहर को चूसकर निकालने की कोशिश न करें. काटे हुए जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट न लगाएं. काटी हुई जगह पर न तो पानी लगाएं, न बर्फ की या किसी गर्म चीज से सेंक दें. एल्कोहल, चाय या कॉफी बिल्कुल भी न पीएं. इसके अलावा, स्नेकबाइट अगर हाथ या पैर में हो तो सारे गहने या घड़ी-अंगूठी उतार दें. ऐसा करने से व्यक्ति के शरीर में साप का जहर तेजी से फैल सकता है.

Tags: Cobra snake, Health News, Health tips, Lifestyle, Snake Venom

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights