बारिश में घर को न बनने दें मच्छरों का ठिकाना… वरना अस्पताल पड़ेगा जाना, तुरंत करें ये काम

फरीदाबाद: बारिश के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन, लापरवाही के कारण यही खतरा जानलेवा भी हो जाता है. इन दिनों शहर में जगह-जगह पानी भरने और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन तेजी से फैलने की बात भी सामने आने लगी है. इन दिनों सेहत के लिए बेहद चुनौती भरा मौसम है. बरसात में स्वस्थ रहने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

वहीं, डॉ. योगेंद्र सरदाना ने बताया कि बारिश के मौसम में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से फैलता है. बरसात में जगह-जगह पानी भर जाता है, जिससे मच्छरों का कहर बढ़ जाता है. मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया फैलने का खतरा बढ़ जाता है. गंदा पानी पीने से टाइफाइड, डायरिया के मामले भी सामने आते हैं. इस मौसम में वायरल बुखार और सर्दी-जुकाम के मामले बढ़ जाते हैं. ऐसे में सभी को साफ पानी पीना चाहिए और ताजा खाना ही खाना चाहिए. इस मौसम में मच्छरों से बचने की सबसे ज्यादा जरूरत है.

बरसात में सावधान रहकर ही आप बीमारियों से बचाव कर सकते हैं. इस मौसम में मच्छर और बरसाती कीड़ों से बचाव करना जरूरी है. सोते वक्त मच्छरदानी लगानी चाहिए और ऑयल का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपको डेंगू, मलेरिया का खतरा कम हो सकता है. घर के अंदर और आसपास रखे गमलों और अन्य जगहों पर बारिश का पानी जमा न होने दें. साथ ही कूलर का पानी भी समय-समय पर बदलते रहें. इससे मच्छरों से बचाव हो सकेगा.

FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 16:53 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights