रांची. बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में तमाम लोग अपने घरों में पौधे लगाते हैं. अगर आप भी पौधे लगाने के शौकीन हैं तो उन पौधों में एक पौधा और शामिल कर लें. यह पौधा औषधीय गुणों से युक्त है. झारखंड में इस पौधे को तमाम लोग घरों में लगाते हैं. क्योंकि, यहां के मौसम और मिट्टी के अनुरूप यह पौधा उपयोगी साबित होता है.
दरअसल, इस पौधे का नाम पत्थरचट्टा है, जिसे स्थानीय भाषा में पत्थर कटुआ बोलते है. माना जाता है कि इस पौधे के पत्तों में किडनी स्टोन को बाहर निकलने की ताकत है. आयुर्वेद में इसे ब्रह्मास्त्र भी कहते हैं. रांची के जाने-माने आयुर्वेदिक डॉ. वीके पांडे (विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से बीएएमएस) ने Local 18 को बताया कि इस पौधे में जबरदस्त आयुर्वेदिक गुण हैं.
पत्ते के जूस का करें सेवन
डॉ. वीके पांडे ने बताया कि पत्थरचट्टा के पत्ते में कई सारे औषधीय गुण हैं, यह मूत्रवर्धक, फेनोलिक्स, फ्लेवोनोइड्स और सैपोनिन का एक अच्छा स्रोत है. पेट में कहीं भी पथरी से निपटने में मदद करता है. इसके जूस को आपको लगातार 40 दिन तक सेवन करना है. इसके बाद आप देखेंगे धीरे-धीरे आपकी पथरी यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाएगी.
पत्ते में ये भी गुण
आगे बताया कि इस पत्ते का सेवन कई सारी जड़ी बूटी और दवा बनाने में काम आता है. आयुर्वेदिक में यह पत्ता किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं है. हाई बीपी में भी यह बड़ा कारगर है. शरीर को डिटॉक्स करना है. क्योंकि, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में सूजन, गंदगी और दर्द को भी कम करने का काम करते हैं.
सुबह-शाम सेवन करती है लक्ष्मी
रांची के देवी मंडप रोड में रहने वाले लक्ष्मी बताती हैं कि मेरे घर की छत में और यहां के आसपास जितने भी घर हैं, वहां यह पौधा जरूर दिख जाएगा. सुबह मैं इसका जूस बनाकर पीती हूं और अपने आसपास के 2-4 लोगों को भी देती हूं. किडनी की पथरी के लिए रामबाण है. वहीं, शरीर को डिटॉक्स करके अंदर से काफी हल्का भी करता है.
Tags: Health benefit, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 08:34 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.