02
जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि बड़हल के बीज में विटामिन सी,बीटा कैरोटीन, आयरन,कॉपर मैंगनीज,एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल आदि गुण पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों की समस्या, कब्ज, खून की कमी, डाइजेशन आंखों की समस्या जैसी संबंधित कई बीमारियों में कारगर है.